नवंबर से लेकर फरवरी तक जमकर सजेगा बॉक्स ऑफिस, आएँगे इन पांच बड़ी फिल्मों के सीक्वल, अजय से लेकर कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार लेकर आएँगे अपनी अपनी फिल्मों का सीक्वल और करेंगे धमाका, ऐसे में आज के हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं तो शुरुआत करते हैं भूलभुलैया थ्री 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फ़िल्म भूलभुलैया का सेकंड पार्ट भूल भुलैया टू 2022 में आया था इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन थे.
BHOOL BHULAIYA 3 vs SINGHAM AGAIN: सिंघम अगेन के ट्रेलर में ये 5 चीजें मचाएंगी धमाल!
अब दिवाली मौके पर पहली और दूसरी फ़िल्म के इस बार कास्ट को मिलाकर तीसरी फ़िल्म भूलभुलैया 3 आने वाली हैं ये फ़िल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है सिंघम अगेन ये फ़िल्म रोहित शेट्टी की उन फिल्मों की अगली कड़ी है जिनमें बॉलीवुड में उन्हें ऐक्शन डायरेक्टर का खिताब मिला अजय देवगन के साथ साल 2011 में सिंघम से शुरुआत हुई और ये सफर 2014 में सिंघम 2 के बाद थम गया था उसके बाद रोहित सूर्यवंशी और सिम्बा जैसी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों में मशहूर हो गए थे.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Devara Box Office Collection Day 9
अब येफ़िल्म दिवाली के मौके पर आ रही है मोआना 2 साल 2016 में आई सुपरहिट हॉलीवुड फ़िल्म मोआना का सेकंड पार्ट इसी साल नवंबर में आने वाला है इसके पहले पार्ट ने सैकनिल्क के मुताबिक दुनियाभर में 680 मिलियन डॉलर की कमाई की थी फिल्म में ड्वेन जॉनसन जैसी कई फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस का ऐनिमेटेड अवतार देखने को मिला था इंडिया में भी बहुत से फैन्स हैं तो आप 27 नवंबर का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं क्योंकि मोआना 2 इसी दिन रिलीज होने वाली है.
वेलकम टू द जंगल 2007 में आई अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्म वेलकम का तीसरा पार्ट एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स पर लैंड होने वाला है इसको सेकंड पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय की जगह जॉन अब्राहम ने ली थी अब फिर से अक्षय की वापसी के बाद दर्शकों ने फ़िल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है बता दें कि फ़िल्म के पहले के मुताबिक वर्ल्डवाइड 119.50 करोड़ रूपये कमाए थे.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Pe Dhamaka Karegi? Kartik Aaryan, Vidya Balan, Tripti Dimri
लास्ट बट नॉट द लीस्ट रेड 2 साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड का सेकंड पार्ट अगले साल फरवरी में आने वाला है रेड क्रिटिकली अक्लेम जिसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था सैकनिल्क के मुताबिक फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 154 करोड़ की कमाई की थी और अब इसका दूसरा पार्ट अगले साल फरवरी में रिलीज होने के लिए तैयार हैं इस वैसे आप इन फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म को देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.