आज के समय में सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनाना चाहते हैं हर किसी के सपने अलग होते हैं कोई डॉक्टर बनना चाहता हैं कोई इंजीनियर बनना चाहता हैं तो कोई शिक्षक बनना चाहता है और कुछ लोगों का सामना सिंगर बनने का होता है आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते होंगे और सिंगर बनना चाहते होंगे आज के इस आर्टिकल के माध्यम हम आपको सिंगर बनने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
सिंगर कौन होता है?
वह व्यक्ति जो शब्दों को काव्य रूप में संग्रहित करके उसे ताल और लय के साथ प्रस्तुत करता है जो सुनने में आकर्षक लगता है तथा लोगों का मन आकर्षित करता है उसे गायक कहते हैं गायक शब्दों को सार्थक रूप देकर श्रोताओं के सम्मुख अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत करता है जिससे लोग गायक की प्रशंसा करते हैं साथ ही अपने पेशे से सिंगर पैसे भी कमाते हैं सिंगर बनने के लिए महिला या पुरुष किसी की भी आवाज बहुत ही मीठी और सुरीली होनी चाहिए.
सिंगर कैसे बने?
यदि आप एक सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको गायन कला और म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए किसी किसी के पास कुदरती सुरीली आवाज होती है जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अच्छा गाना गाकर सिंगर बन सकते हैं किंतु कुछ लोगों को सिंगर बनने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है सिंगर बनने के लिए व्यक्ति का गला साफ होना चाहिए साथ ही धैर्य और साहस जैसे गुण होने चाहिए जिससे यदि आप कभी असफल भी हो जाए तो हार नहीं माननी है आपको पुनः प्रयास करते रहना है सिंगर बनने के लिए गायन का अभ्यास करते रहें जिससे आपकी आवाज में सुधार होगा और साथ ही सुर तथा लय में भी सुधार आएगायदि आप स्वयं ही गायन कला मेँ निपुण होने का सामर्थ्य रखते हैं तो अच्छी बात है वरना आप किसी अच्छे शिक्षण संस्थानों से संपर्क करके संगीत से संबंधित कोर्स कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जहाँ आपको सभी चीजें बहुत ही बारीकी के साथ सिखाई जाएंगी.
सिंगर बनने के लिए कोर्स
- सर्टिफिकेट इन इंस्ट्रूमेंट(10वीं बाद)
- डिप्लोमा इन म्यूजिक
- सर्टिफिकेट इन म्यूजिक
- बैचलर ऑफ म्यूजिक (12वीं बाद)
- ए. इन म्यूजिक
- फ़िल इन म्यूजिक (ग्रेजुएशन बाद)
- मास्टर ऑफ म्यूजिक
- ए. इन म्यूजिक
- डिप्लोमा इन म्यूजिक (पीजी बाद)
सिंगर बनने के लिए टॉप कॉलेज
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
- बंगाल म्यूजिक कॉलेज, कोलकाता
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (म्यूजिक एंड आर्टस)
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
- भारतीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर
- स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक ऐकेडमी, इंदौर
म्यूजिक में करियर कैसे बनाएँ
- म्यूजिक इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स से संपर्क करने के बाद यदि डायरेक्टर ने आपके टैलेंट आपको देखकर गाना गाने के लिए हाँ कर दी आप सिंगिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
- म्यूजिक टीवी शो ऑर्गनाइज किए जाते हैं जिसके माध्यम से नए सिंगर की खोज की जाती है यदि आप में टैलेंट है तो आप टीवी शो में ऑडिशन देकर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
- रेडियो में सिंगिंग के लिए ऑडिशन कराए जाते हैं यदि आप ऑडिशन में पास हो गए तो आप एक गायक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.
- आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ही पावरफुल है यदि आप में गाना गाने का टैलेंट है तो आप सोशल मीडिया पर अपने सिंगिंग वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिससे वह वीडियो म्यूजिक इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स तक पहुंचेगी और वे आपको काम जरूर दें.
सिंगर की सैलरी
किसी भी काम को शुरू करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि सिंगर बनने के बाद आपकी कमाई आपके द्वारा गाए गए गानों पर निर्भर करती है आप जितने ज्यादा अच्छे गाने गाएंगे और वो गाने जितने ज्यादा हिट होंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे पैसों के साथ ही एक सिंगर को समाज में प्रशंसा मिलती हैं साथ ही उसके चाहने वाले बढ़ते ही जाते हैं.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आजका आर्टिकल “सिंगर कैसे बनें” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.