सिंघम अगेन को रिलीज से पहले ही मेकर्स ने किया बड़ा बवाल, अजय देवगन ने कर दी ये तीन बड़ी गलती, जी हाँ सिंघम अगेन के ट्रेलर के जरिए ही फ़िल्म के नींव हिलने वाली है क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर को बड़े लेवल पर दिखाने के चक्कर में तीन बड़ी मिस्टेक कर दी है जो रिलीज के बाद फ़िल्म पर भारी पड़ सकती है इसके कलेक्शन पर असर दिख सकता है तो सवाल ये उठता है कि मेकर्स ने रिलीज से पहले क्या गलतियाँ कर दी है और फिल्म को किस किस्म का घाटा सहना पड़ सकता है.
वेट्टैयान एडवांस बुकिंग, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन | Vettaiyan Advance Booking
आइए जानते हैं कि क्या है वो तीन बड़ी गलतियाँ, पहला मिस्टेक सिंघम अगेन के ट्रेलर से ही पूरी कहानी खुल गई जी हाँ सिंघम अगेन का ट्रेलर सबसे लंबे ट्रेलर में से एक है लेकिन ट्रेलर में करीब कहानी का खुलासा कर दिया गया है अजय देवगन की पत्नी करीना कपूर खान को विलन क्या लेता है और उन्हें बचाने के लिए दोनों शेट्टी की पूरी टीम लगी है अब कहानी का एक बड़ा हिस्सा तो पहले भी रिवील कर दिया गया अब जो कुछ बचा है.
विक्की विद्या का वो वाला विडियो एडवांस बुकिंग, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
वो ये है की स्टोरी में जो ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे ऐसे में मेकर्स को प्लॉट छिपा कर या थोड़ा कन्फ्यूजन बना कर रखना चाहिए था पर सब कुछ पहले ही क्लियर कर दिया गया है दूसरा मिस्टेज फ़िल्म कम खिचड़ी ज्यादा बन गई है इस फ़िल्म में रोहित शेट्टी ने इतने सारे स्टार्स को कास्ट कर लिया है की शायद ही कोई ऐसा सीन आए जब कहानी नॉर्मल चले अजय देवगन जाते हैं तो रणवीर सिंह आते हैं उनके जाते ही दीपिका पादुकोण, करीना कपूर अक्षय कुमार या फिर बाकी स्टार्स की एंट्री करवाई जाती है.
ऐसी स्ट्रैटिजी फ़िल्म को बिलकुल फायदा पहुंचा सकती है पर फिलहाल जो ट्रेलर सामने आया है उसे देखने के बाद ये खिचड़ी से गम नहीं लगा देखकर लग रहा है की जबरदस्ती स्टार्स को भर लिया गया अब बड़े बड़े नाम हैं तो स्क्रीन टाइम किसको कितना मिलेगा ये भी असली परेशानी है ऐसे में फैन्स को डर सता रहा है कि कहीं ये पर खिचड़ी ना बन जाए साथ ही सभी स्टार्स को पहले ही रिवील कर देना अच्छी स्ट्रैटिजी नहीं है.
Singham Again Trailer Out: बाजीराव सिंघम की दहाड़ से कांपे अर्जुन कपूर, सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ जारी
तीसरा मिस्टेक फ़िल्म में जोड़ा गया है रामायण वाला ऐंगल सिंघम अगेन के लिए हर कोई एक्साइटेड हैं पर उनकी पुरानी कहानी फैन्स अच्छी तरह से जानते और समझते हैं पर इस बार रामायण वाला ऐंगल डाला गया है पूरी तरह ही उस पर बेस्ड हैं जो प्लानिंग मेकर्स पर भारी पड़ सकती है अगर रामायण वाले पार्ट में कहीं कुछ सही तरीके से लोगों तक नहीं पहुंचा तो बवाल होगा मेकर्स अपनी फिल्मों को हिट करवाने के चक्कर में आजकल माइथोलॉजी को कमर्शियल फॉर्मूले में बदल रहे हैं.
भारतीय संस्कृति में रामायण एक स्पेशल जगह रखती है पर मेकर्स इसे अपनी फिल्मों के तरीके से बदलने के साथ साथ दोहरा भी रहे लोगों को एंटरटेन करने के लिए रामायण की कहानी कुछ जबरदस्ती चिपकाया हुआ लगता है उसमें भी बड़ी मुश्किल ये है की अगर सब कुछ अच्छी तरह से ऑडियंस के सामने नहीं रख पाए तो मामला बिगड़ सकता है फिलहाल इस पर आपकी क्या राय है वैसे आपको इस फ़िल्म का कितना इंतज़ार हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
Kartik Aryan’s Upcoming Film Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Date Finally Out