जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीते शुक्रवार यानी की 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 जिसने सिनेमाघरों में फिलहाल धमाल मचा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन और सिंघम अगेन भी कमाई करने के मामले में कहाँ पीछे रहने वाली है फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रखा है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन के सात दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Bhool Bhulaiyaa3 Box Office Collection Day 7
साथ ही साथ जानेगे की इन दोनों फिल्मों में कौन सी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार रखी है तो सबसे पहले बात करेंगे फ़िल्म भूलभुलैया 3 की जो की एक हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी हॉरर फ़िल्म थी जो कि अनीस बज्मी डायरेक्शन में बनी थी जिसका क्रेज रिलीज से पहले ही बहुत ज्यादा था जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फ़िल्म का इंतजार पब्लिक को बहुत ज्यादा था तो इसी वजह से फ़िल्म सिनेमाघरों में पहले दिन से हाउसफुल चल रही हैं कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी इस फ़िल्म में अहम किरदार में थे.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 7
फ़िल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रूपये का था बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अपने पहले दिन इस फ़िल्म ने 36 करोड़ 7 लाख रूपये की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 55 करोड़ 70 लाख रूपये था दूसरे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 38 करोड़ 40 लाख रूपये, तीसरे दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 35 करोड़ 20 लाख रूपये, चौथे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 17 करोड़ 80 लाख रूपये, पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 15 करोड़ 91 लाख रूपये.
और कल फ़िल्म का छठवां दिन था ये फ़िल्म कम से कम 14 करोड़ रूपये कमाने में कामयाब रही तो अपने छह दिनों में फ़िल्म भूलभुलैया थ्री 158 करोड़ रूपये इंडिया से नेटकर चुकी है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 189 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है लगभग 55 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 244 करोड़ रूपये अपने पहले छे दिनों में कर चुकी है आज फ़िल्म का सातवाँ दिन है.
कम से कम 12 करोड़ रूपये फ़िल्म आज भी कमा रही हैं और फ़िल्म की सात दिनों की जो टोटल कमाई है वो 170 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में कम से कम 264 करोड़ रूपये कर रही है उनकी काबिले तारीफ है और ऑफिशियली ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है अब बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन की क्योंकि सिंघम अगेन बहुत ज्यादा चर्चाओं में थी.
कंगुआ मूवी बजट एंड बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन | Kanguva Movie Budget and Box Office Prediction
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की इस फ़िल्म का इंतजार फैन्स को बहुत ज्यादा था और इसी वजह से सिंघम अगेन अभी तक बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफोर्म कर रही है वो वाक्य शानदार है सिंघम एक बड़ी ऐक्शन फ़िल्म थी जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रूपये से ज्यादा का था फ़िल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट हमें देखने को मिली थी और यहाँ पे अगर फ़िल्म के कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 43 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी.
तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो 64 करोड़ 22 लाख रूपये का था उसके बाद दूसरे दिन फ़िल्म ने कमाई 44 करोड़ 50 लाख रूपये, तीसरे दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 36 करोड़ 80 लाख रूपये, चौथे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 19 करोड़ 20 लाख रूपये, पांचवा दिन रहा था फ़िल्म का 16 करोड़ 50 लाख रूपये का और कल छठवें दिन फ़िल्म ने कमाये लगभग 12 करोड़ रूपये तो अपने पहले छे दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 172 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई इंडिया से कर चुकी है.
भूल भुलैया 3 vs सिंघम अगेन के टकराव पर कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी
वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 207 करोड़ 4 लाख रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 60 करोड़ रूपये और कुल मिलाके ये फ़िल्म छे दिनों में पूरे वर्ल्ड में 267 करोड़ रुपये कर चुकी है अब आता है फ़िल्म का सातवाँ दिन यानी की आज का दिन आज भी ये फ़िल्म कम से कम 10 करोड़ रूपये कर रही है और फ़िल्म की जो सात दिनों की टोटल कमाई है.
वो 182 करोड़ 70 लाख रूपये इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में कम से कम 285 करोड़ रूपये कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है फिलहाल आपको इन दोनों फिल्मों में कौ नसी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.