स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर स्त्री 2 फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फ़िल्म को बहुत अच्छी जो है ओपनिंग मिली है एडवांस बुकिंग जबरदस्त लिया माना जा रहा है की ये फ़िल्म 50 करोड़ तक की कमाई कर सकती है अपने ओपनिंग डे पर मैंने भी स्त्री 2 एक दिन पहले ही देखी और स्त्री 2 का क्रेज था सभी लोग वहाँ बैठे रहे इंतजार करते रहे फाइनली जब फ़िल्म शुरू हुई फ़िल्म वहीं से शुरू हुई जहाँ पर ये खत्म हुई थी फ़िल्म शुरू होती है तीन दोस्तों से पहले दिखाते हैं राजकुमार राव हैं पंकज त्रिपाठी है और अपारशक्ति खुराना हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
ये तीनों जो है गांव में लड़कियां अचानक गायब की हो रही है इस पर चर्चा हो रही है इसी दौरान अपारशक्ति खुराना जो कि बिट्टू का रोल कर रहे हैं फ़िल्म में उनको एक गर्लफ्रेंड मिल चुकी है और अपनी गर्लफ्रेंड को वो रोज़ रात में जाकर लोरी सुनाती है और एक दिन जब लोरी सुनाकर आप वापस आते हैं तो उतनी ही देर में उनकी जो गर्ल फ्रेंड है चिट्ठी उसको एक सरकटा भूत उठाकर ले जाता है जी हाँ इस बार स्त्री के आतंक से तो चंदेरी को मुक्ति मिल गई थी.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन
लेकिन इस बार सरकटे भूत का साया गांव पर आ गया है और वो गांव की जो भी मॉडल लड़कियां हैं जो लड़कियां ह्वॉट्सऐप चलाती है सोशल मीडिया पर ऐक्टिव है वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं उनको उठाकर ले जा रहा है धीरे धीरे गांव से लड़कियां गायब हो रही है तो लोग ये सोच रहे हैं ये सभी लड़कियां शहर चली गई हैं वह जॉब कर रही है पढ़ाई कर रही है लेकिन ऐसा नहीं है उन लड़कियों को सर कटा बहुत लेके जा रहा है और ऐसे में बिट्टू की गर्लफ्रेंड चिट्टी को भी सरकटा उठाकर ले जाता है.
वहीं पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना जाकर अपने दोस्त जना को वापस लेकर आते हैं क्योंकि पिछली बार उसको स्त्री उठाकर ले गई थी और जना का कनेक्शन अभी भी स्त्री से हैं और उन्हें लगता है कि जना जो है सरकटे भूत को खोजने में उनकी मदद करेगा और वाकई मदद होती है जना को ये पता चलता है की सरकटा जो है गांव की ढेर सारी औरतों को उठाकर एक दूसरी दुनिया में ले गया है और वहाँ उन सबको सफेद कपड़े पहना कर रखा गया हैं.
इन महिलाओं को कैसे छुड़ाया जाये गांव की जो महिलायें है जिनको वो लेकर जा रहा है उनसे कैसे आतंक मिले एक रात ऐसी इन तीनों को वो सरकटा बहुत घेर लेता है और तभी धांसू एंट्री होती है स्त्री यानी की श्रद्धा कपूर की श्रद्धा कपूर इस फ़िल्म में एक मिस्टीरीअस विमिन के रोल में हैं और वो आती है सरकटे भूत से वो भी लड़ती है लेकिन सर कटे भूत की ताकत जो है उनसे कहीं ज्यादा है और ऐसे में सभी मिलकर प्लानिंग करते रहते हैं.
की कैसे सरकटे से चंदेरी को निजात दिलाए फ़िल्म में तमन्ना भाटिया का अपने आइटम डांस देखा होगा तो इसकी भी कहानी है ये भी आइटम डांस जो है कहानी से जुड़ा हुआ है होता ये है की उनको एक गांव में जानबूझ कर बुलाया जाता है और फिर वो डांस करती है और उसको सरकटा भूत उठाकर ले जाता है और सरकटा भूत उठाकर ले जाता है और उसके बाद से फिर कहानी आगे बढ़ती है श्रद्धा कपूर और विक्की मिलकर किस तरह से सरकटे भूत से निजात पाते हैं.
ये देखने के लिए आप इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं और आपको बता दें इस फ़िल्म की सबसे बड़ी खास बात है कि बच्चों को भी ये फ़िल्म बहुत पसंद आई थी और वो भी बेसब्री से इस फ़िल्म के सीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे वहीं यंग लोगो में भी इस फ़िल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है तो स्त्री 2 के बारे में ये कहा जा रहा है तो ये साल 2024 की 500 करोड़ वाली फ़िल्म हो सकती है ये मैंने फ़िल्म के ट्रेलर रिव्यु में भी ये बात कही थी.
और जब मैं ये फ़िल्म देखकर भी आई थी तो मुझे ऐसा लगा कि वाकई इस फ़िल्म में वो दम है तो हम अपनी तरफ से इस फ़िल्म को पाँच स्टार दे रहे हैं वहीं आपको फ़िल्म के बारे में इन्फॉर्मेशन दे दें कि इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अमर कौशिक वहीं इस फ़िल्म को लिखा है निरेन भट्ट ने फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे इस फ़िल्म की शूटिंग चंदेरी में और बिहार में हुई है वहीं इस फ़िल्म को ये 2 घंटे 29 मिनट की फ़िल्म है.
लेकिन आपको ये टाइम जो है पता नहीं चलता क्योंकि फ़िल्म को बहुत ही मजेदार तरीके से बनाया गया फर्स्ट हाफ काफी बढ़िया है आपको खूब हँसी आती है सेकंड हाफ में आपको ढेर सारा सस्पेंस देखने को मिलता है डेढ़ सारी कॉमेडी है कॉमेडी तो वैसे पूरी फ़िल्म में है जब भी राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी अपारशक्ति खुराना और जना यानी अभिषेक बेनर्जी ये चारों जहाँ भी होते है वहाँ आपको बस हँसी आती है इनको देखकर के तो आपको इस फ़िल्म में डर भी लगता है.
हँसी भी आती है तो वाकई में बहुत दिलचस्प जोंर है जहाँ आपको रहस्य के साथ साथ हँसी के ठहाके लगाने में भी मज़ा आता है इस फ़िल्म के कैमियो की काफी चर्चा है लोगों ने तमन्ना भाटिया की चर्चा कर दी कि उन्होंने फ़िल्म में ना सिर्फ आइटम किया है बल्कि उनका रोल भी है और इसके अलावा अक्षय कुमार इस फ़िल्म में बहुत शानदार रोल में हैं छोटा सा रोल है लेकिन ये साफ हो गया है कि स्त्री 3 में भी अक्षय कुमार होंगे.
इसके अलावा ये मेडॉक की जो एक पूरी हॉरर वाली दुनिया है इसमें भेड़िया फेम वरुण धवन भी है तो ओवरऑल देखा जाए तो ये बड़ी एक मजेदार से फ़िल्म है जब सरकटे भूत से लड़ाई हो रही होती है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की तब वहाँ पे आ जाते हैं वरुण धवन भी आ जाते हैं फिर स्त्री भी आती है तो वो जो लैस है वो देखने में बड़ा आपको मज़ा आता है तो कही ना कही इसको देख करके अवेन्जर्स की याद आती है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
की एक जो विलीन है वो काफी स्ट्रॉन्ग है और कई सारे सूपर हीरोज मिलकर उससे लड़ रहे इस तरह के एक देसी फील के साथ आप इस फिल्म को देखते हैं तो मुझे ये फ़िल्म देखने में बहुत मज़ा आया ऐसा दर्शक मैं कहूँगी तो मैं जब बैठी तो बस मैं हंसती रही मुस्कुराती रही कहीं भी पूरी फिल्म में बोर नहीं हुई या फ़िल्म में जब गाने भी आये तो ऐसा नहीं लगा की क्या गाने बीच में लगा दिया ये फ़िल्म को रोक रहा है ऐसा कहीं नहीं है वैसे भी तमन्ना भाटिया का आइटम बहुत अच्छा है और फ़िल्म का एक और गाना जो पवन सिंह ने गाया है.
वो गाना भी काफी हिट है तो ओवरऑल गाने कम है लेकिन आपको यह फ़िल्म जो है पूरे टाइम बांध के रखती है चन्देरी शहर वहाँ का रहस्य वहाँ पे सरकटे भूत का आतंक सब कुछ देखने में आपको अच्छा लगता है कुछ भी इस फ़िल्म में बुरा नहीं है और इसकी वजह से मैंने इस फ़िल्म को पांच स्टार दिए वैसे अगर आपने फ़िल्म देखी है तो आप इस फ़िल्म को कितने स्टार देना चाहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.