फिलहाल अगर किसी फ़िल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं अगर किसी फ़िल्म को लेकर सबसे ज्यादा माहौल गर्म है तो वो हैं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म स्त्री 2 और फिलहाल स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जो इतिहास रचने जा रही है अपने 15 अगस्त को यानी की अपने ओपनिंग डे पर वो शायद साल 2024 की या उससे पहले जो हाल ही में फ़िल्म रिलीज हुई है वो अभी तक कोई फ़िल्म नहीं कर पाई है ऋतिक रोशन की फाइटर हो या फिर आर्टिकल 370, कलकी हो या बड़े मियां छोटे मियां शैतान हो क्रू हो बैड न्यूज हो इसने हर किसी फ़िल्म को पीछे छोड़ दिया है.
Stree 2 Total Advance Booking Collection: जी हाँ ये बिल्कुल सच है स्त्री 2 अभी तक फ़िलहाल जो एडवांस बुकिंग कर चुकी है अपने फर्स्ट डे के लिए वो वाकई देखने लायक और काबिले तारीफ है फिलहाल स्त्री 2 ने अपने फायदे के लिए जो एडवांस बुकिंग की है वो बहुत ही धमाकेदार की है तो फिलहाल आज मैं आपसे बात करूँगी की स्त्री 2 अपने फर्स्ट डे के लिए यानी की 15 अगस्त के लिए अभी तक टोटल कितने एडवांस बुकिंग कर चुकी है कौन से शहर में फ़िल्म के बाद कितने कितने शोज़ है कितनी ऑक्यूपेंसी है कितने खाली हैं कितने फुल है सारी बातें हम जानेंगे.
सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33 दिन
तो फिल्म स्त्री 2 हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी हॉरर फ़िल्म है और ये सिक्वल है साल 2018 में रिलीज हुई फ़िल्म स्त्री का जी हाँ स्त्री फ़िल्म भी बहुत शानदार थी साल 2018 की और यही वजह है कि स्त्री 2 का फैंस को बड़ा ही बेसब्री से इंतज़ार है और ऐसा नहीं है 15 अगस्त को ये फ़िल्म सोलो रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की खेल खेल में इसके अलावा जॉन अब्राहम की वेदा और डबल स्मार्ट इसके अलावा और भी कई सारी फ़िल्में रिलीज हो रही है लेकिन स्त्री 2 की जो हाइप है स्त्री 2 के लिए जो क्रेज है वो वाकई भाई अलग ही लेवल का है.
अगर स्त्री 2 की हम बात करें तो अमर कौशिक के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने फ़िल्म में हमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं और फ़िल्म का जो ऑफिसियल बजट है वो तो अभी तक नहीं पता चला है लेकिन जिस तरह से ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करने वाली है मुझे लगता है कि बजट कोई भी मैटर नहीं करता है क्योंकि अपने बजट से कई गुना ज्यादा ये फ़िल्म कमाई करने वाली है.
फिलहाल अगर मैं एडवांस बुकिंग रिपोर्ट आपको दूँ तो दिल्ली एनसीआर के अंदर 28% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी हो चुकी है और फ़िल्म के पास 1095 शोज़ है और 1095 शोज़ में 274 शोज़ ऐसे हैं जो पूरी तरह से ऑलमोस्ट फुल हो चुके हैं कोई भी सीट खाली नहीं है और 176 शोज ऐसे हैं जो फास्ट फिलिंग है यानी की जो हाउसफुल होने वाले हैं मुंबई की अगर बात करें तो यहाँ पे लगभग 22% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी हो चुकी है.
फ़िल्म के पास 916 शोज है जिसमें से 145 शोज से पूरी तरह से हाउसफुल है और 151 फ़ास्ट फिलिंग है पुणे के अंदर 22% की ऑक्यूपेंसी हो चुकी है फ़िल्म के पास 340 शोज है340 शोज़ में 54 शोज़ पूरी तरह से हाउसफुल हैं और 71 फास्ट फीलिंग है पुणे के अंदर बेंगलुरु की अगर बात करें तो शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है फ़िल्म की 38% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी हो चुकी है 215 शोज़ में 97 शोज ऐसे हैं जो पूरी तरह से हाउसफुल हैं.
Stree 2 Advance Booking Collection
और 32 फ़ास्ट फिलिंग है वैसे कोई भी फिल्म रिलीज होती है इस तरह का क्रेज होना चाहिए भा जो शोज़ है ना फ़िल्म के पास वो सिर्फ शोज़ ही शोज़ नहीं है पूरे हाउसफुल भी है तो भैया कमाल कर रही है स्त्री 2 हैदराबाद की अगर बात करें तो यहाँ पे भी लगभग 16% की ऑक्यूपेंसी है 151 शोज है जिसमें से 19 हाउसफुल है 11 फ़ास्ट फीलिंग है कोलकाता के अंदर 34% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 295 शोज़ है और 295 शोज़ में 94 शोज़ पूरी तरह से हाउसफुल है और 42 फास्ट फिलिंग है.
अहमदाबाद में 7% की ऑक्यूपेंसी है 517 शोज है इसके अलावा चेन्नई में 40% की ऑक्यूपेंसी है 80 शोज़ है सूरत में 3% की ऑक्युपेंसी है 311 शोज है जयपुर में 13% ऑक्युपेंसी है 138 शोज है चंडीगढ़ में 13% की ऑक्यूपेंसी है 171 शोज हैं भोपाल के अंदर 23% की ऑक्यूपेंसी है 98 शोज हैं लखनऊ में 34% की ऑक्यूपेंसी है 237 शोज हैं और 237 शोज में लखनऊ के अंदर 88 शोज पूरी तरह से हाउसफुल है और 42 फ़ास्ट फीलिंग है.
इसके अलावा अगर बात करें हम जो साउथ के एरिया हैं जैसे कि विजयवाड़ा, वारंगल, वेल्लोर, सालेम और भैया इन सभी जगहों पर भी फ़िल्म के पास शोज तो उतने उतने ज्यादा नहीं है लेकिन यहाँ पे भी पूरी तरह से ये फ़िल्म हाउसफुल है इसके अलावा अगर बात करे आगरा की तो आगरा में 16% की ओक्यूपेंसी है 58 शोज हैं अमृतसर में 2% की ओक्यूपेंसी है 62 शोज हैं आसनसोल में 15% की ऑक्यूपेंसी हैं 15 शोज हैं औरंगाबाद में 11% की ऑक्यूपेंसी है 30 शोज हैं देहरादून में 28% की ओक्यूपेंसी है 50 शोज हैं.
यानी की भैया हर जगह हर शहर हर स्टेट में ये फ़िल्म पूरी तरह से हाउसफुल है यानी की अभी फ़िल्म को रिलीज होने में लगभग 24 घंटो का टाइम बाकी हैं और मैंने पूरी तरह से रिपोर्ट आपको दी हैं कि कौन से शहर में फ़िल्म का क्या हाल चल रहा है कितनी है फिलहाल अगर एडवांस बुकिंग की बात करूँ की टोटल एडवांस बुकिंग फ़िल्म ने कितनी कर ली है तो ये आंकड़ा 11 करोड़ रूपये के पार हो चुका है 11 करोड़ 50 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर चुकी है फ़िल्म स्त्री 2.
और अभी फ़िल्म को रिलीज होने में 24 घंटो का टाइम बाकी हैं अगर मैं विद ब्लॉक सीट्स के बाद करूँ तो फ़िल्म ने 13 करोड़ 50 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर ली है जो कि छोटे मोटे नंबर नहीं है बहुत बड़े नंबर है जब मैंने इस पे अपडेट आपको दिया था तो मैंने आपसे पहले ही कहा था की ये फ़िल्म 35 से 40 करोड़ रूपये की ओपनिंग लेने वाली है और अभी फ़िल्म ने 11 करोड़ 50 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर ली है.
अगर फ़िल्म ने आज चार से 5 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग और कर ली यानी की 15 से 16 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग फ़िल्म की हो गयी तो मुझे लगता है की ये फ़िल्म वाकई साल 2023 और साल 2024 के काफी बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है और फ़िल्म की जो ओपनिंग होने वाली है वो वाकई कम से कम 35 से 40 करोड़ रूपये होने वाली है और ये कोई मजाक नहीं है मैंने आपसे पहले ही दिन कहा था.
स्त्री 2 vs खेल खेल में vs वेदा एडवांस बुकिंग
जब स्त्री 2 का मेरा अपडेट आपको दिया था की ये फ़िल्म 35 से 40 करोड़ रूपये अपने फर्स्ट डे पर ही करने वाली हैं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव का डंका पूरी तरह से बजने वाला है और कल जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फ़िल्म को अच्छे रिव्यु मिलेंगे लोगों ने फ़िल्म को पसंद किया तो हो सकता है कि ये फ़िल्म 350 से 400 करोड़ रूपये अपने लाइफ टाइम में करे और अपने वीकेंड पर ही ये फ़िल्म क्योंकि पूरा वीकेंड पूरी तरह से हॉलि डे का है.
तो यहाँ पे मुझे लगता है कि अपने वीकेंड पर ही ये फ़िल्म एक शानदार कलेक्शन कर के बहुत आगे जाने वाली है फ़िल्म का जो वीकेंड है कम से कम 150 करोड़ रूपये के भी पार होने वाला है फ़िल्म को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.