सूर्या की फ़िल्म कंगुआ 14 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है इस सीरीज के साथ कंगुआ इंडियन सिनेमा की वो चौथी फ़िल्म बन जाएगी जिसे इतने बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा मेकर्स ने फिल्म के प्रोडक्शन पर खूब सारा पैसा लगा है एक मैसिव बजट की फ़िल्म होने के साथ साथ अब इसकी मैसिव रिलीज की तैयारी की जा रही है कोई मोई.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कंगुआ के को प्रोड्यूसर जी धनंजय ने अनाउंस किया है कि इस फ़िल्म को दुनियाभर के करीब 10,000 स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 2 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 2
करीब 350 करोड़ के बजट पर बनी ये थ्रिलर ड्रामा फ़िल्म के विज़ुअल कंटेंट पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है इसके प्रोमोशनल कैम्पेन को भी इसी तरह से ग्रैंड लेवल का बनाया जा रहा है धनंजय ने बताया कि कंगुआ से पहले सिर्फ तीन हिंदी फ़िल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10,000 थिएटर्स में उतारा गया था वो फ़िल्में थीं जवान, आरआरआर और केजीएफ 2, इन तीनों फिल्मों के बाद वो चौथी फ़िल्म है जिसे इतने बड़े लेवल पर सिनेमाघर में उतारा जाएगा.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन
कंगुआ को हिंदी तमिल तेलुगु भाषा के अलावा फ़्रेंच स्पैनिश और रशियन में करीब आठ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा सिर्फ यही नहीं इससे थ्रीडी आईनोमैक्स जैसे फॉर्मैट्स में भी रिलीज किया जाएगा सूर्या के करियर की ये पहली फ़िल्म होगी जिसे इस लेवल पर मार्केट में रिलीज किया जाएगा रिपोर्ट ये भी है कि एआइ की मदद से सूर्या की ही आवाज को हर भाषा डब्ड में किया जाएगा अगर इन खबरों में ज़रा भी सच्चाई है.
तो ये भी अपने आपमें एक बड़ी अनोखी बात होगी बाकी पिक्चर में सूर्या के डबल रोल की खबर है इसके अलावा बॉबी देओल के लिए जनता काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उनके फर्स्ट लुक को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था रिपोर्ट भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा वॉर सिक्वेन्स भी होने वाला हैं इंडिया टुडे ने बीते दिनों एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें सोर्स के हवाले से बताया गया था कि फ़िल्म में एक बहुत बड़ा सिक्वेन्स है.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 1
इसमें सूर्या और बॉबी देओल नजर आएँगे इस सीक्वल की खासियत यह है कि इसमें लीड ऐक्टर्स के साथ साथ 10,000 से भी ज्यादा लोग नज़र आने वाले है ऐक्शन और स्टंट से लेकर पूरे सीन के विज़ुअलाइज़ेशन के लिए इन्टरनेशनल एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है मेकर्स अपनी फ़िल्म की मदद से दर्शकों को भव्य सिनेमाई एक्सपीरियंस देना चाहते हैं कुछ दिनों पहले कंगुआ के प्रोड्यूसर ने गलाटा प्लस इंटरव्यू दिया था.
इस दौरान ऐंकर ने उनसे पूछा था क्या कंगुआ तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बनेगी इसके जवाब में नवेल ने कहा 1000 नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी खैर कंगुआ का बज तो काफी ज्यादा है पर देखना ये होगा की कितनी कमाई कर पाती है लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरती है या फिर नही वैसे आप कंगुआ मूवी को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 10