सनी देओल इन दिनों राजकुमार संतोषी की फ़िल्म लाहौर 1947 में जुटे हैं इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं ये पहली बार है जब तीनों एक साथ किसी फ़िल्म पर काम कर रहे हैं हाल ही में फ़िल्म के क्लाइमैक्स को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है बताया जा रहा है कि क्लाइमैक्स में भारत पाकिस्तान बंटवारे को दिखाया जाएगा ये अभी तक का सबसे लंबा ट्रेन सिक्वेन्स बताया जा रहा है फ़िल्म के क्लाइमैक्स को लेकर ई टाइम्स ने रिपोर्ट छापी है.
Sarfira Box Office Collection Day 28
जिसमें बताया गया लाहौर 1947 की शूटिंग जल्द ही खत्म होगी फिलहाल फिर उनके सबसे महत्वाकांक्षी स्कूल शूट किया जा रहा है जो बंटवारे के समय का है इसमें मेकर्स कुछ नया दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कुछ ऐसा जैसा पहले कभी ना फिल्माए गए ट्रेन सिक्वेन्स में कभी नहीं देखा गया हो फ़िल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों के लिए विज़ुअल ट्रीट होगा ये फ़िल्म का हाइलाइट भी है इस सीन में बंटवारे के वक्त की भावनायें झलकेंगी फ़िल्म का ये सिक्वेन्स कई हफ्तों तक बड़े कास्ट और क्रू के साथ शूट किया जा रहा है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 43
मेकर्स सीन से दर्शकों को नया एक्सपीरियंस देना चाहते हैं हालांकि ये पहली बार नहीं है की सनी की फ़िल्म में पार्टिशन और ट्रेन सिक्वेन्स देखने को मिलेगा उनकी गदर में भी ऐसा देखने को मिल चुका है देखना ये है कि दर्शकों को कुछ नया देने वाली बात पर लाहौर 1947 के मेकर्स कितना खरे उतरते है लाहौर 1947 में भले ही सनी देओल और आमिर खान साथ आए हैं मगर इनकी फिल्मों की टक्कर का इतिहास रहा है तीन बार आमिर और सनी की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर चुकी है.
इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी जब आमिर खान की दिल और सनी की घायल रिलीज हुई थी इसके बाद 1996 में राजा हिंदुस्तानी और घातक का क्लैश हुआ इन दोनों फिल्मों के बाद साल 2001 में सबसे बड़ा क्लैश हुआ था जब आमिर खान की फ़िल्म लगान के सामने सनी देओल की फ़िल्म गदर उतरी रही थी गनीमत ये रही कि तीनों ही बार दोनों में से किसी फ़िल्म को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ खैर इस फ़िल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, शबाना आज़मी, करन शर्मा, अली फजल और अभिमन्यु सिंह भी होंगे.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 7
इस फ़िल्म से प्रीति बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही है हालांकि पिछली बार 2018 में रिलीज हुई सनी देओल की ये फ़िल्म भैयाजी सुपरहिट में प्रीति नजर आईं खबरें हैं कि फ़िल्म में आमिर खान का कैमियो भी हो सकता है फ़िल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी 2025 बताई जा रही है वैसे आप लाहौर 1947 फ़िल्म को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.