असली स्टारडम क्या होता है ये एक बार फिर से थलापति विजय ने साबित कर दिया द गोट फ़िल्म फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फ़िल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मिल चुकी है बंपर ओपनिंग जी हाँ बॉलीवुड के सुपर स्टार जब आपने फिल्मों को रिलीज करते हैं तो ज्यादातर ईद दिवाली या क्रिसमस के मौके पर लाते है ताकि लहरों का फायदा उन फिल्मों को मिल सके लेकिन थलापति विजय की द गोट एक नॉर्मल दिन पे रिलीज हुई है लेकिन फ़िल्म को जिस तरह से उनके फैन्स सेलिब्रेट कर रहे हैं जैसे कोई बड़ा त्यौहार हो.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
और इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की उतना कलेक्शन तो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फ़िल्में एक हफ्ते में भी नहीं कर पाती तो आज हम आपको बताएंगे द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के फर्स्ट दे वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे फ़िल्म का बजट और स्क्रीन काउंट तो सही मायने में थलापति विजय आज के समय में तमिल सिनेमा के नंबर वन सूपर स्टार बन चुके हैं और कहीं ना कहीं बिना पैन इंडिया मार्केट में आए हुए भी वो एक पेन इंडिया सुपर स्टार बन गए हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
जी हाँ पेन इंडिया सुपर स्टार का मतलब ही यही होता है की जब आपके फ़िल्म रिलीज हो तो हिंदुस्तान के कोने कोने में आपकी फ़िल्म को देखने दर्शक सिनेमाघर तक पहुँच जाए अब यहाँ पर द गोट फ़िल्म जो कि कहने को एक तमिल मूवी है लेकिन इस फ़िल्म को तमिल के अलावा बाकी साउथ लैंग्वेजेस और हिंदी में भी रिलीज किया है हालांकि फ़िल्म का हिंदी मार्केट में कोई भी प्रमोशन नहीं किया गया और फ़िल्म हिंदी में सिर्फ 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है उसके बावजूद भी इस फ़िल्म को नॉर्थ इंडिया में तगड़ा रिस्पॉन्स से देखने को मिला.
हैरानी की बात ये है कि फ़िल्म का जो मेन मार्केट है तमिलनाडु वहाँ पर तो फ़िल्म के शोज सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हो चुके थे और सुबह 4:00 बजे वाले शोज भी फ़िल्म के पूरी तरह से हाउसफुल रहे जिससे फिर से थलापति विजय ने साबित कर दिया है की इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर वो एक किंग की तरह खड़े हुए हैं अगर बात की जाए यहाँ पर द गोट फ़िल्म के डिटेल के बारे में तो फ़िल्म को डायरेक्ट किया है वेंकट प्रभु ने और इस फ़िल्म में थलापति विजय सर के साथ में हमें प्रभु देवा भी देखने को मिल रहे है.
ये एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिस फ़िल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया और फ़िल्म दुनिया भर में 5000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गयी है अब अगर बात करें इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बता देते हैं इस फ़िल्म का बजट रिकवरी और इस स्क्रीन काउंट तो जैसे की मैंने आपको बताया फ़िल्म दुनियाभर में 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है लेकिन बात करे बजट की तो आपको बता दें कि फ़िल्म का कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन यानी की फ़िल्म बनाने का खर्चा 150 करोड़ रूपये है.
सारिपोधा सनिवारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन
वहीं फ़िल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग का खर्चा 25 करोड़ रूपये था वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फ़िल्म में काम करने के लिए थलापतिविजय ने जो फीस से वो ली है 200 करोड़ रूपये की तो यहाँ पर कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन मार्केटिंग प्लस थलापति विजय की फीस मिलाकर फ़िल्म का टोटल बजट 375 करोड़ रूपये का हो जाता है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि थलापति विजय तो एक तमिल सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने 200 करोड़ रूपये की फीस कैसे ली.
तो आपको बता दें कि उनकी फीस से ज्यादा कमाई तो वो उनकी फिल्मों के डिजिटल थिएट्रिकल राइट्स बेचकर ही प्रोड्यूसर को कमवा देते हैं जी हाँ अगर बात कर ली जाए यहाँ पर द गोट फ़िल्म के प्री रिलीज बिज़नेस के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स है पांचों भाषाओं की वो 120 करोड़ रूपये में बिक चुके हैं वहीं इस फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स थे वो भी 85 करोड़ में बिके हैं साथ ही साथ इस फ़िल्म के म्यूजिक राइट्स है 25 करोड़ में बिके हैं.
आप अगर बात करे थिएट्रिकल राइट्स की तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो थिएट्रिकल राइट्स है वो तमिलनाडु के 76 करोड़ में भी के हैं कर्नाटक के 13 करोड़ केरला के 16 करोड़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 15 करोड़, वहीं नॉर्थ इंडिया के ₹15 करोड़ 25 लाख रूपये, साथ ही साथ ओवरसीज़ मार्केट के भी 70 करोड़ में यानी की इस फ़िल्म के जो वर्ल्डवाइड टोटल थिएट्रिकल राइट्स है वो बिके हैं 205 करोड़ रूपये में अब टोटल जोड़े कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले सभी राइट्स बेचकर कितनी कमाई की तो इस फ़िल्म का जो प्री रिलीज बिज़नेस है.
सभी राइट्स बेचकर वो हो चुका है 435 करोड़ रूपये से भी ज्यादा जी हाँ फ़िल्म का बजट कितना है 375 करोड़ रूपये और फ़िल्म ने रिलीज होने से पहले ही 435 करोड़ की रिकवरी ऑलरेडी कर ली थी यानी की फ़िल्म के प्रोड्यूसर 60 करोड़ रूपये के फायदे में तो फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही आ चुके थे लेकिन अब अगर बात करें द गोट फ़िल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो शुरुआत करें इस फ़िल्म के मेन मार्केट यानी कि तमिलनाडु से.
The Greatest of All Time Advance Booking Day 4
तो फ़िल्म को तमिलनाडु में तो मॉर्निंग वाले शोज में ही 85 से 90 परसेंट की ऑक्यूपेंसी मिली वहीं फ़िल्म की आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी बेहतरीन रही तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक ये फ़िल्म पहले दिन तमिलनाडु ग्रॉस कलेक्शन में 35 करोड़ का कर रही है वही दूसरे नंबर पर है कर्नाटक स्टेट जी हाँ आपको बता दें कि कर्नाटक में इस फ़िल्म को मैक्सिमम तमिल में रिलीज किया है साथ ही साथ कनाडा में भी लेकिन फ़िल्म को सबसे बेहतर रिस्पॉन्स तमिल वर्जन में ही मिला है.
और जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक ये फ़िल्म कर्नाटक का से ग्रोस कलेक्शन 11 करोड़ का कर रही है बात करें थलापति विजय का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट यानी की केरला की तो आपको जानकर के हैरानी होगी कि केरला के जो बड़े बड़े सुपर स्टार्स हैं उनकी फिल्मों को जितनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिलती उससे ज्यादा कम ही तो थलापति विजय जो की एक तमिल सुपर स्टार हैं उनकी फिल्मों को मिल जाती है और यहाँ पर केरला में द गोट फ़िल्म को मॉर्निंग वाले शोज में ही हाउसफुल के बोर्ड देखने को मिल चुके हैं.
साथ ही साथ फ़िल्म आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट के शोज में भी तगड़ी बुकिंग कर चुकी थी तो ये फ़िल्म पहले दिन केरला स्टेट से भी 8 करोड़ की कमाई कर रही है वहीं तेलुगू स्टेट यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी फ़िल्म का पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक रहता लेकिन आपको बता दें कि तेलुगू स्टेट्स में इस वक्त बारिश और बाढ़ की वजह से कई सिनेमाघर बंद है उसके बावजूद भी ये फ़िल्म तेलुगू स्टेट यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से लगभग 10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है.
अब नजर डाली जाए हिंदी मार्केट यानी की नॉर्थ इंडिया की तो जैसे की मैंने आपको बताया की ये फ़िल्म नॉर्थ इंडिया में हिंदी वर्जन ही 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है लेकिन फ़िल्म का जो तमिल और तेलुगु वर्जन है वो भी मल्टीप्लेक्स चेन से यानी की पीवीआर आईनोक्स और सिनेपोलिस में रिलीज किया गया है लगभग 200 से 300 स्क्रीन पर हो रही है यहाँ पर ये फ़िल्म नॉर्थ इंडिया में तमिल तेलुगू प्लस हिंदी फर्स्ट डे कलेक्शन कर रही है लगभग 4 करोड़ का इसी के साथ थलापति विजय की द गोट का जो फर्स्ट आल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन होता है सभी भाषाओं का वो हो रहा है 68 करोड़ का.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन का कितना रहा | Stree 2 Box Office Collection Day 21
लेकिन नजर डाली जाये ओवरसीज़ कलेक्शन पे तो फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट में तो पहले दिन पूरी तरह से धमाका कर दिया जी हाँ आपको बता दें कि फिल्म ऑफिसियली तो आज वर्ल्डवाइड में रिलीज हुई है लेकिन ओवरसीज मार्केट में इस फ़िल्म का प्रीमियर 1 दिन पहले ही हुआ था जहाँ पर ये फ़िल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली थी वहीं आज भी रिलीज होते ही फ़िल्म को ओवरसीज मार्केट में काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है.
उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने पहले दिन ओवरसीज मार्केट से ग्रोस कलेक्शन कर रही है 52 करोड़ रूपये इसी के साथ द गोट फ़िल्म का जो है वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो रहा है 120 करोड़ रूपये का जी हाँ थलापति विजय सर की फ़िल्म द गोट पहले दिन 120 करोड़ का कलेक्शन कर रही है आपको बता दें कि फ़िल्म ना तो किसी त्योहार पर रिलीज हुई है ना ही कैसे बड़े फेस्टिवल पर उसके बावजूद ये फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 120 करोड़ के रेंज में हैं अब आप मेरे से बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे.
की थलापति विजय के पिछली फ़िल्म जियो का फर्स्ट डे कलेक्शन तो लगभग 150 करोड़ के आसपास का था तो यहाँ पर गोट का कलेक्शन इतना कम क्यों तो आपको बता दें की लियो कहीं ना कहीं एलसीओ फैक्टर साथ ही साथ फ़िल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट था और उस फ़िल्म की हाइट नेक्स्ट लेवल पर थी जबकि द गोट फिल्म्स बॉक्स ऑफिस पर जितनी भी कमाई कर रही है उसका पूरा क्रेडिट सिर्फ एक इंसान यानी कि थलापति विजय को जाता है तो अब फ़िल्म ने पहले दिन तो 120 करोड़ रूपये की रेंज में ओपनिंग ले ली है.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन
अब देखते है की ये ऑडियंस को कितनी पसंद आती है और फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लिओ से ज्यादा रहता है या नहीं वैसे आपको क्या लगता है थलापति विजय सर की फ़िल्म द गोट का वर्ल्डवाइड फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाएगा 600 करोड़ 700 करोड़ या फिर उससे भी आगे अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.