आज हम बात करने वाले हैं थलापति विजय की फ़िल्म द गोट के 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी ऐक्शन में एक्शन ड्रामा फ़िल्म द गोट जिस फिल्म में थलापति विजय और प्रभुदेवा हमें देखने को मिल रहे हैं बताना चाहूंगी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग इतिहासिक ली थी वहीं चार दिनों के वीकेंड में कलेक्शन अच्छे आये थे लेकिन पिछले दिनों इन फिल्मों के कलेक्शन में एक बड़ा उतार देखने को मिला था.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 1
लेकिन फाइनली अब यहाँ पर थलापति विजय की फ़िल्म द गोत के कलेक्शन में अपने नौवें दिन और दसवें दिन एक अच्छी खासी ग्रोथ आ चुकी है और ग्यारहवें दिन तो है संडे तो ये फ़िल्म 11वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर और तगड़ी कमाई करेगी वैसे भी आपको बता दें की ये फ़िल्म थलापति विजय के करिअर की सेकंड लास्ट फ़िल्म है इसके बाद में थलापति एक और फ़िल्म बनाएंगे फिर वो फिल्मों से संन्यास लेकर पूरा ध्यान राजनीति पर देंगे.
अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की भूत बंगला के ये 3 एक्टर्स, हंसा-हंसाकर पेट में मरोड़ें ला देंगे
इसलिए आपको बता दूँ कि थलापति विजय की जो लास्ट में फ़िल्म है थालापति 69 उसका भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आज होने वाला है और फ़िल्म की डिटेल शायद हमें शाम तक पता चल जाएगी लेकिन इस वक्त अगर बात करें द गोट फ़िल्म के कलेक्शन के बारे में तो तो द गोट फ़िल्म जिसे हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया था और फ़िल्म ने पांचों भाषाओं से दुनिया भर में ऐतिहासिक कमाई की थी.
और द गोट फ़िल्म ने शुरुआती आठ दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 181 करोड़ 56 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म ने अपने 9वें दिन इंडिया नेट कलेक्शन किया 6 करोड़ 75 लाख रूपये का जितना हमारा प्रेडिक्शन था उससे थोड़ा ज्यादा अब बात करें यहाँ पर द गोट के आज के दसवें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि फ़िल्म को दसवें दिन तमिलनाडु में जो ओक्यूपेंसी मिली है और नौवें दिन के मुकाबले 25 से 30 परसेंट ज्यादा है मॉर्निंग वाले सोच में.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 2
वही आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग तो और भी तगड़ी हो चुकी है साथ ही साथ द गोट फ़िल्म को हिंदी मार्केट में भी दसवें दिन काफी ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स मिला है कल के मुकाबले तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने दसवें दिन इन्डिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से 8 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है और इसी के साथ द गोट फ़िल्म का शुरुआती 10 दिनों में इन्डिया नेट कलेक्शन हो रहा है 203 करोड़ 81 लाख रूपये का.
वहीं ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन 241 करोड़ 53 लाख रुपए बात करे वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो द गोट फ़िल्म का शुरुआती 10 दिनों में वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है 378 करोड़ 24 लाख रूपये जी हाँ फ़िल्म 378 करोड़ 24 लाख रूपये की कमाई पांचों भाषाओं से दुनिया भर में 10 दिनों के अंदर कर रही है और कल है संडे तो 100% कल इस फ़िल्म के कलेक्शन में और बड़ा जम्प आएगा.
अजय देवगन की “रेड 2” की रिलीज डेट बदल दी गई है
तो देखते है कि ये फ़िल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री कल ले लेती है या फिर परसों या एक 2 दिन बाद लेकिन देखना तो ये रहेगा की 400 करोड़ के आगे इस फ़िल्म का कलेक्शन और कहाँ तक जाता है वैसे आपको क्या लगता है थलापति विजय की द गोट का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.