थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म द गोट को सिनेमाघरों में दो हफ्ते हो चुके हैं और फ़िल्म ने अभी तक हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से दुनिया भर में कर ली है रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म द गोट के 14 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो वेंकेट प्रभु के डायरेक्शन में बनी एक्सेंट में बनी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म द गोट जिस फ़िल्म में थलापति विजय और प्रभुदेवा हमें देखने को मिले थे.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 दिन का कितना रहा
बताना चाहूंगी फ़िल्म को काफी ऐवरेज रिव्युस मिले थे लेकिन कहीं ना कहीं विजय सर के स्टारडम की वजह से इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाकेदार कमाई की मतलब की आपको जानकर हैरानी होगी की ये फ़िल्म बहुत ही जल्द सिर्फ तमिलनाडु में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है इसके अलावा फ़िल्म में बाकी साउथ लैंग्वेजेस और हिंदी मार्केट से भी तगड़ी कमाई की साथ ही साथ फ़िल्म ने विदेशों से जो कलेक्शन किया है.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
वो तो पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर है जहाँ बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपर स्टार्स अपनी फिल्मों को ईद, दिवाली और क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार पर लाकर बॉक्स ऑफिस पर तीन 400, 500 करोड़ की कमाई करते हैं लेकिन विजय सर की फ़िल्म द गोट जो की एक नॉर्मल दिन पर रिलीज हुई थी उसके बावजूद भी इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐसे हुए हैं जैसे की इस फ़िल्म को कैसे बड़े त्योहार पर रिलीज किया हो.
हालांकि जैसे की मैंने आपको बताया की फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया और अगर बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद हम बात करेंगे पांचों भाषाओं के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि यहाँ पर द गोट फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सिर्फ 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया था.
और फ़िल्म का ना तो प्रमोशन किया गया था उसके बावजूद भी फ़िल्म ने शुरुआती 7 दिन यानी की पहले हफ्ते में हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 17 करोड़ 85 लाख रुपये का किया था वहीं फ़िल्म का दूसरे हफ्ते का हिंदी ग्रॉस कलेक्शन लगभग 5 करोड़ 74 लाख रुपये का रहा यानी की द गोट फ़िल्म सिर्फ हिंदी मार्केट से ही 14 दिनों में 23 करोड़ 58 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है और ये फ़िल्म हिंदी में क्लीन हिट हो चुकी है हालांकि बाकी साउथ भाषाओं के कलेक्शन को जोड़ें.
जिगरा सॉन्ग चल कुड़िये रिलीज डेट, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ
तो ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में सुपर डुपर हिट का टैग हासिल कर चुकी है जी हाँ आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म ने हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की पांचों भाषाओं से शुरुआती 12 दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 219 करोड़ 60 लाख रुपये का किया था वहीं 13वें दिन विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी थी जिसके चलते फ़िल्म के तेरहवें दिन के कलेक्शन तो उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर रहे हैं और फ़िल्म ने 6 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की.
लेकिन आपको बता दें कि आज से कोई छुट्टी नहीं है जिसके चलते इस फ़िल्म की ओक्यूपेंसी में आज कल के मुकाबले एक अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है फिर चाहे वो मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी हो या फिर आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग हो तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने 14वें दिन यानी की आज लगभग 5 करोड़ 10 लाख रुपये का नेट कलेक्शन कर रही है.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना रहा
इसी के साथ द गोट फ़िल्म का शुरुआती 14 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 231 करोड़ 45 लाख रुपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 275 करोड़ 42 लाख रुपये बता दें की फ़िल्म ने ओवरसीज़ मार्केट में फाइनली 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया उनकी फ़िल्म ने अभी तक ओवरसीज़ मार्केट से टोटल कमाई 151 करोड़ 48 लाख रुपये की कर ली इसी के साथ थलापति विजय की फ़िल्म द गोट का शुरुआती 14 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 426 करोड़ 80 लाख रुपये का हो चुका है.
जी हाँ ये फ़िल्म पांचों भाषाओं से दुनिया भर में 14 दिनों के अंदर 426 करोड़ 80 लाख रुपये की कमाई तो कर चुकी हैं और सबकुछ सही रहा तो फ़िल्म जल्द से जल्द 450 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी लेकिन देखना की ये है की क्या ये फ़िल्म फाइनल कलेक्शन 500 करोड़ रूपये तक का कर पाती है या नहीं वैसा आपको क्या लगता है की द गोट फ़िल्म का फाइनल लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाएगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.