थलापति विजय की फ़िल्म द गोट फाइनली वर्ल्डवाइड मार्केट में ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और ये फ़िल्म अभी भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म द गोट के दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो तो वेंकट प्रभु के डायरेक्शन ऐक्शन में बनी पैन इंडिया फ़िल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जिस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया था.
सिंघम अगेन टीजर रिलीज डेट, सनी देओल | Singham Again Teaser Release Date
और इस फ़िल्म को भी सिनेमाघरों में इस वक्त चल रहा है तीसरा हफ्ता अब सबसे पहले तो आपको बता दे की यहाँ पर द गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट में 25 करोड़ रूपये से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है जबकि इस हिंदी में जीरो प्रमोशन किया था और फ़िल्म को मल्टिप्लेक्स में भी नहीं रिलीज किया था हालांकि इस फ़िल्म के मेकर्स अगर इस फ़िल्म का हिंदी में सही से प्रमोशन करते है ज्यादा स्क्रीन्स में इस फ़िल्म को रिलीज किया जाता.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38 दिन का कितना रहा
तो शायद ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती थी लेकिन यहाँ पर थलापति विजय की जो फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं ना वो कही ना कही हिंदी मार्केट से ज्यादा मुनाफा नहीं कमाना चाहते हैं जैसे चलती वो फ़िल्म को रिलीज कर कर भूल जाते हैं लेकिन यहाँ पर विजय के स्टारडम की वजह से ही उनकी फ़िल्में हिंदी मार्केट में बिना प्रमोशन कम स्क्रीन पर भी तगड़ी कमाई कर जाती है.
लेकिन उम्मीद करते हैं की यहाँ पर थलापति विजय कैरिअर की जो लास्ट टाइम फ़िल्म है थलापति 69 उस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सही से रिलीज करे अच्छा प्रमोशन करें उसके बाद वो फ़िल्म शायद थलापति कैरिअर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म हिंदी मार्केट से बन सकती है हालाँकि जहाँ फ़िल्म ने हिंदी मार्केट से 25 करोड़ रूपये जैसे शानदार कमाई की थी वहीं इस फ़िल्म का जो सबसे बेहतरीन कलेक्शन है वो रहा तमिलनाडु से.
जी हाँ आपको जानकर हैरानी होगी कि द गोट फ़िल्म सिर्फ तमिलनाडु से यानी की एक सिंगल स्टेट से 200 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है वहीं फ़िल्म में बाकी साउथ लैंग्वेजेस में भी एक कमाई की है हालांकि फ़िल्म का जो ओवरसीज कलेक्शन है वो भी पूरी तरह से धमाकेदार हो चुका है तो यहाँ पर अगर बात करें द गोट के 18 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने शुरुआती 16 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 234 करोड़ 41 लाख रूपये का किया था.
कंगुआ मूवी न्यू रिलीज डेट, बॉबी देओल | Kanguva Movie New Release Date
वहीं फ़िल्म ने 17वें दिन यानी की तीसरे शनिवार 3 करोड़ 82 लाख रूपये की कमाई सभी भाषाओं से की आप बात करें इस फ़िल्म की आज यानी 18वें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि आज संडे होने की वजह से द गोट फ़िल्म के कलेक्शन में हिंदी मार्केट में एक तो एक हल्का सा ग्रोथ है लेकिन तमिल वर्जन के कलेक्शन में तमिलनाडु में इस फ़िल्म को फिर से आज एक अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल चुकी है.
तो जो रिपोर्ट अभी तक है ये उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने 18वें दिन लगभग 4 करोड़ 50 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ द गोट का शुरुआती 18 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 242 करोड़ 73 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 288 करोड़ 84 लाख रूपये बता दें कि फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है 18 दिनों में वो 445 करोड़ रूपये की रेंज में हो चुका है तो फ़िल्म शुरुआती 18 दिनों में तो 445 करोड़ की दुनिया भर से कमाई कर चुकी है.
युध्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन का कितना रहा
और सबकुछ सही रहा तो यह फ़िल्म कल यानी की 19वें दिन दुनिया भर के अंदर 450 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी उसके बाद देखेंगे की फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन 500 करोड़ तक पहुंचता है या नहीं हालांकि आपको क्या लगता है द गोट फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी फिल्मों से रिलेटेड और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.