थलापति विजय की फ़िल्म द गोट को विजय के मेगा स्टारडम की वजह से पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिल गयी वहीं फ़िल्म काफी शानदार है लोगों को पसंद आ रही है जिसके चलते फ़िल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर ली है शानदार कमाई तो आज हम आपको बताएंगे द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के दो दिनों के वर्ल्डवाइड लैंग्वेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म ने दो दिनों में दुनियाभर से कितने करोड़ की कमाई की.
द गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | The Goat Box Office Collection Day 1
तो वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जिसमे थलापति विजय सर के साथ में हमे देखने को मिल रहा है प्रभुदेवा यहाँ पर द गोट फ़िल्म की ओपनिंग ने फिर से ये साबित कर दिया है कि थलापति विजय सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि ब्रैंड है जहाँ एक तरफ बॉलीवुड के सुपर स्टार्स को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 30, 40 करोड़ या 50 करोड़ की देने में पूरी हवा निकल जाती है वहीं दूसरी तरफ थलापति विजय की फ़िल्म बिना ऐसे त्यौहार के आती है.
Bhool Bhulaiya 3 vs SINGHAM AGAIN vs KANGUVA: क्लैश से बढ़ेगी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की मुश्किलें!
फिर भी उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये की रेंज में कलेक्शन मिल जाते हैं इससे तो एक बात साबित हो जाती है कि सुपर स्टार वही है जो पहले दिन सिनेमाघरों को फुल कर दे उसके बाद अगर फ़िल्म अच्छी होगी तो फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन भी अच्छा आएगा लेकिन स्टारडम के दम पर पहले दिन का कलेक्शन तो रिकॉर्ड तोड़ होना ही चाहिए और पिछले समय से हम देखते आ रहे है की थलापति विजय की फ़िल्में अच्छी हो या बुरी हो उन फिल्मों को पहले दिन ऑल ओवर इंडिया में तगड़ा कनेक्शन मिल जाता है.
और विदेशों में भी उस फ़िल्म की कमाई पूरी तरह से धमाकेदार रहती है जी हाँ आपको बता दें कि द गोट जो की एक तमिल फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को तमिल के अलावा मलयालम कन्नड़ तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया है हालांकि फ़िल्म का तमिलनाडु में भी उतना प्रमोशन नहीं हुआ था लेकिन वहाँ पर तो ये फिल्म थलापति विजय के नाम से ही हाउसफुल हो गई लेकिन इस फ़िल्म के मेकर्स ने इस फ़िल्म का सबसे बड़ा नुकसान किया है नॉर्थ इंडिया में.
जी हाँ नॉर्थ इंडिया में इस फ़िल्म का ज़ीरो प्रमोशन हुआ सिर्फ एक ट्रेलर रिलीज कर दिया और बता दिया की फ़िल्म हिंदी में रिलीज होगी उसके बाद फ़िल्म के बारे में कोई अवेर्नेस इस फ़िल्म के मेकर्स ने नहीं की यहाँ तक कि आपको जानकर हैरानी होगी कि द गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट में जो बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स चेन जैसे की पीवीआर सिनेपोलिस आईनोक्स इन थिएटर्स में भी नहीं रिलीज की गई है उसके बावजूद भी इस फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में एक डीसेंट ओपनिंग ली.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
और फ़िल्म के कलेक्शन पहले दिन तो हिंदी में काफी बढ़िया रहे गुरुवार रिलीज होने के बावजूद भी वही दूसरे दिन भी इस फ़िल्म का जो होल्ड हिंदी मार्केट में वो काफी तगड़ा बना हुआ है साथ ही साथ आपको बता दें कि फ़िल्म ने तमिलनाडु स्टेट में तो पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की वहीं दूसरे दिन भी इस फ़िल्म के कलेक्शन में ज्यादा बड़ा ड्रॉप नहीं आया लेकिन फ़िल्म को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तेलुगू स्टेट्स में जी हाँ आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस वक्त बारिश हो रही है.
जिसके चलते इस फ़िल्म के ऑलरेडी काफी कम शोज तेलुगू स्टेट में लगे थे उसके बावजूद भी फ़िल्म की कमाई थलापति विजय की फ़िल्म लिओ के मुकाबले यहाँ पर कम ही थे लेकिन फ़िल्में कर रखा है और केरला से काफी तगड़ी कमाई की और फ़िल्म का जो फर्स्ट क्या कलेक्शन है वो भी बढ़िया रहा और फ़िल्म ने विदेशों से भी जितनी कमाई की ना पहले दिन इतनी कमाई तो बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी नहीं रहता जी हाँ अगर बात करे यहाँ पे फ़िल्म द गोट के शुरुआती दो दिनों के ऑल लैंग्वेज वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
तो सबसे पहले तो नोर्थ इंडियन फैन्स के लिए इस फ़िल्म के जो हिंदी नेट कलेक्शन है वो मैं आपको बता देती हूँ तो द गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट में 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी उसके बावजूद भी फ़िल्म का जो फर्स्ट डे इंडिया नेट कलेक्शन है हिंदी में वो 1 करोड़ 85 लाख रूपये का रहा वहीं बात करें इस सेकंड डे की तो आपको बता दें की सेकंड डे इस फ़िल्म के हिंदी मार्केट में जो ओक्यूपेंसी है वो कल के मुकाबले थोड़ी सी ड्रॉप हो चुकी है.
The Greatest of All Time Advance Booking
और ये अपने सेकंड डे हिंदी नेट कलेक्शन कर रही है 1 करोड़ 60 लाख रूपये का इसी के साथ द गोट फ़िल्म का शुरुआती दो दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 3 करोड़ 45 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 4 करोड़ 10 लाख रूपये पूरी उम्मीद है कि कल और परसों इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन में जो उछाल आएगी वो पहले और दूसरे दिन के मुकाबले काफी ज्यादा रहेंगी लेकिन अब बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में.
तो आपको बता दें कि द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने अपने पहले दिन हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 52 करोड़ 30 लाख रूपये का किया था तो फ़िल्म का इंडिया नेट कलेक्शन पहले दिन 50 करोड़ रूपये से ज्यादा का रहा लेकिन दूसरे दिन इस फ़िल्म की जो कि ओक्यूपेंसी है वो पहले दिन के मुकाबले 50 से 55 परसेंट ड्राप हो चुकी है आपको बता दें कि साउथ की जितनी भी फ़िल्में रहती हैं उन फिल्मों का कलेक्शन जितना पहले दिन धमाकेदार रहता है.
उतना ही ड्रॉप दूसरे दिन हो जाता है और वैसे भी द गोट फ़िल्म तो रिलीज हुई थी गुरुवार आज है शुक्रवार अब कल सैटर डे और परसों संडे है तो फिर से इस कलेक्शन में और ऑक्यूपेंसी में आने वाले दो दिनों के अंदर एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिलेंगी तो अब तक जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक यहाँ पर द गोट फ़िल्म अपने पांचों भाषाओं से ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 21 करोड़ 50 लाख रुपये का और इसी के साथ द गोट फ़िल्म का शुरुआती दो दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 73 करोड़ 80 लाख रूपये का हो रहा है.
तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 87 करोड़ 90 लाख रूपये बात की जाए ओवरसीज़ यानी की विदेशी कमाई की तो आपको बता दें कि फ़िल्म ने शुरुआती दो दिनों में ओवरसीज़ मार्केट से लगभग 65 करोड़ 35 लाख रूपये के रेंज में कमाई कर रही है इसी के साथ द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का दो दिनों का आल लैंग्वेज वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 151 करोड़ 25 लाख रूपये की रेंज में हो रहा है जी हाँ द गोट फ़िल्म दो दिनों के अंदर दुनियाभर में 151 करोड़ 25 लाख रूपये की शानदार कमाई कर रही है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
फिर से आपको याद दिला दूँ कि फ़िल्म गुरुवार रिलीज हुई है जिसके चलते फ़िल्म को पहले दिन भी नॉन हॉली डे मिला दूसरे दिन भी वर्किंग डे लेकिन अब चौथे दिन और तीसरे दिन यहाँ पर सैटर डे और संडे है तो आने वाले दो दिनों में इस फ़िल्म की कमाई में एक बढ़िया उछाल आएगी और सबकुछ सही रहा तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में ये तीन 400 करोड़ की कमाई तो बड़ी आसानी से कर जाएगी लेकिन देखना ये है कि इस फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
वो आखिर कहाँ तक जाता है क्या ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाएगी 600 करोड़ या फिर उससे भी ज्यादा वैसे आपकी क्या राय हैं आपको क्या लगता है द गोट फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.