थलापति विजय की फ़िल्म द गोट ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाका कर रखा है पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से ज्यादा ओपनिंग लेने के बाद इस फ़िल्म के कलेक्शन दूसरे दिन भी धमाकेदार रहे लेकिन तीसरे दिन तो इस फ़िल्म के कलेक्शन में और भी बड़ी उछाल आ गई तो आज हम आपको बताएंगे थलापति विजय की फ़िल्म द गोट की तीन दिनों के ओल्ड लैंग्वेज वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
द गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | The Goat Box Office Collection Day 1
तो वेंकेट प्रभु के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा फ़िल्म द गोट यानी की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जीस फ़िल्म में थलापति विजय जैसे एक बड़े सुपर स्टार थे साथ ही साथ इस फ़िल्म में हमें प्रभु देवा भी देखने को मिले थे फ़िल्म को रिलीज किया गया था गुरुवार यानी की 5 सितंबर को रिलीज होते ही इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की ओपनिंग ली जो की इस साल दूसरी फर्स्ट डे 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन चुकी थी.
The Goat Box Office Collection Day 2
लेकिन फ़िल्म को जो रिव्यूज़ मिले वो तमिलनाडु स्टेट में तो काफी बढ़िया रहे हैं साथ ही साथ फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में भी तगड़ी कमाई करके उन सभी लोगों का मुँह बंद कर दिया जिन्हें लगता है की थलापति विजय का स्टारडम सिर्फ साउथ में है जी हाँ आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में भी तगड़ी कमाई की पहले दिन वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन थोड़े से डाउन हो गए थे लेकिन तीसरे दिन इस फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में फिर से शानदार ऑक्यूपेंसी ली.
जिसके चलते ही यहाँ पर द गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट में ऑलरेडी एक बड़ी सुपरहिट फ़िल्म बनने को तैयार हैं अब अगर बात की जाए द गोट के तीन दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन बता देती हूँ उसके बाद बात करेंगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि यहाँ पर गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट यानी कि नॉर्थ इंडिया में हिंदी डब के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई थी.
और फ़िल्म के जो तीनों वर्जन है उन्होंने हिंदी मार्केट से यानी की नॉर्थ इंडिया से पहले दिन 2 करोड़ 80 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन कलेक्शन में एक हल्का सा ड्रॉ पआया और फ़िल्म का सेकंड डे नॉर्थ इंडिया नेट कलेक्शन 2 करोड़ 55 लाख रूपये का रहा अब बात करें इस फ़िल्म की आज यानी की तीसरे दिन की तो आपको बता दें कि फ़िल्म को तीसरे दिन सैटर डे होने की वजह से हिंदी मार्केट में एक हल्की सी उछाल देखने को मिली और ये फ़िल्म आज यानी कि तीसरे दिन नॉर्थ इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 3 करोड़ रूपये की रेंज में कर रही है.
Bhool Bhulaiya 3 vs SINGHAM AGAIN vs KANGUVA: क्लैश से बढ़ेगी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की मुश्किलें!
इसी के साथ थलापति विजय की द गोट का शुरुआती तीन दिनों में नोर्थ इंडिया 8करोड़ 35 लाख रूपये का हो रहा है तो नॉर्थ इंडिया कलेक्शन 9 करोड़ 93 लाख रूपये जी हाँ तीन दिनों में ये फ़िल्म हिंदी मार्केट से लगभग 10 करोड़ रूपये की रेंज में ग्रोस कलेक्शन कर रही है और कल है संडे तो कल तो ये हिंदी मार्केट में एक तगड़ी कमाई करेगी पर अब बात की जाए इस फ़िल्म के भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि फ़िल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 126 करोड़ का किया था.
हालांकि बात करे नेट कलेक्शन की तो आपको बता दें कि फ़िल्म का फर्स्ट डे ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 52 करोड़ 30 लाख रूपये का रहा था वहीं दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉ पाया हालांकि जितना हमने सोचा था और फिल्म ने सेकंड डे इंडिया नेट कलेक्शन 26 करोड़ 75 लाख रूपये का किया यानी की पहले दिन के मुकाबले इस फ़िल्म का सेकंड डे का कलेक्शन 50% रहा था लेकिन आज है सैटर डे जिसके चलते फ़िल्म को नॉर्थ इंडिया में तो ग्रोथ देखने को मिली.
साथ ही साथ साउथ इंडिया में भी इस फ़िल्म के आज के कलेक्शन कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है और फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो काफी तगड़ी है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने तीसरे दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 32 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ तक ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का शुरुआती तीन दिनों का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 111 करोड़ 60 लाख रूपये का हो रहा है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 132 करोड़ 70 लाख रूपये अब बात करें फ़िल्म की ओवरसीज़ कलेक्शन यानी की विदेशी कमाई की तो बता दें थलापति विजय की द गोट ने ओवरसीज़ मार्केट में भी पूरी तरह से धमाका कर रखा है और फ़िल्म ने अभी तक ओवर्सीस ग्रॉस कलेक्शन 80 करोड़ 42 लाख रूपये का कर लिया है और इसी के साथ द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का शुरुआती तीन दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 213 करोड़ 16 लाख रूपये का हुआ है.
जहाँ थलापति विजय की द गोट ने हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीन दिनों में 213 करोड़ 16 लाख रूपये का किया और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई बनाए रखी है अब कल है संडे तो इतना तो कन्फर्म है की जितनी इस फ़िल्म ने तीसरे दिन कमाई की है उससे कहीं ज्यादा कलेक्शन इस फ़िल्म के चौथे दिन आयेंगे तो सब कुछ सही रहा तो ये अपने चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर जाएगी.
उसके बाद देखते है की इस फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400, 500 या 600 करोड़ पे जाके रुकता है वैसा आपको क्या लगता है थलापति विजय की फ़िल्म द गोट का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.