आज हम बात करने वाले हैं थलापति विजय की फ़िल्म द गोट के चार हफ्तों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी द गोट जिस फिल्म में हमें थलापति विजय ट्रिपल रोल में देखने को मिले थे 350 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के बजट में बनी तक द गोट को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में दुनिया भर के अंदर रिलीज किया गया था हालांकि फ़िल्म हिंदी मार्केट में सिर्फ 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.
देवरा फिल्म ने सातवें दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
उसके बावजूद भी काफी तगड़ी कमाई की हालांकि फ़िल्म तमिलनाडु होम मार्केट में ऑल टाइम रिकॉर्ड कमाई कर चुकी है वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी पूरी तरह से धमाकेदार रहा हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म का चार हफ्ते जैसे ही कंप्लीट हुए उसके बाद इस फ़िल्म को फाइनली अब ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया है जिसके चलते फ़िल्म की कमाई आब आने वाले दिनों में काफी कम रहेंगी.
HOUSEFULL 5 First glimpse Out: लग्जरी क्रूज से शूटिंग की पहली झलक आई सामने!
लेकिन ऑलरेडी फ़िल्म चार हफ्तों के अंदर ही दुनिया भर में काफी शानदार कमाई करके थलापति विजय के कैरिअर की एक और बिगेस्ट हिट फ़िल्म बन चुकी है जी हाँ अगर बात करे द गोट के अब तक के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म ने शुरुआती तीन हफ्तों के अंदर ही इंडिया नेट कलेक्शन 250 करोड़ 86 लाख रूपये का किया था.
फ़िल्म ने चौथे हफ्ते में 5 करोड़ 27 लाख रूपये की कमाई की इसी के साथ द गोट का शुरुआती चार हफ्तों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 256 करोड़ 13 लाख रूपये का रहा तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 304 करोड़ 78 लाख रूपये बता दें कि फ़िल्म का जो चार हफ्तों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो 464 करोड़ रूपये का रहा था अब देखते है की ये फ़िल्म अपने आखिरी हफ्ते यानी की पांचवें हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर और कितनी कमाई करती है.
हो रहा है ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक? सामने आया बड़ा सच
हालांकि इस फ़िल्म का पांचवा हफ्ता जैसे ही कंप्लीट होगा इसका फाइनल कलेक्शन भी हम आपको जरूर बताएंगे लेकिन इस वक्त बता दें कि द गोट फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.