थलापति विजय की फ़िल्म द गोट ने शुरुआती चार दिनों का वीकेंड में तो रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया वहीं पांचवें दिन भी इस फ़िल्म की कमाई की रफ्तार काफी अच्छी खासी बनी हुई है तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म द गोट के पांच दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो वेंकेट प्रभु के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म द गोट जिस फ़िल्म में थलापति पति विजय और प्रभुदेवा हमें देखने को मिले थे.
Devara Trailer Hindi Release Date
बताना चाहूंगी फ़िल्म रिलीज हुई थी 5 सितंबर यानी गुरुवार जिसके चलते फ़िल्म का फर्स्ट वीकेंड चार दिनों का रहा और फ़िल्म ने फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाकेदार कमाई की जी हाँ फ़िल्म हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी और फ़िल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल वर्जन से आया साथ ही साथ फ़िल्म में तेलुगु वर्जन से भी डिसेंट कमाई की वहीं केरला से भी मूवी के कलेक्शन बढ़िया रहे हैं.
The Goat Box Office Collection Day 2
लेकिन सबसे हैरान करने वाली कमाई इस फ़िल्म की हिंदी मार्केट में रही क्योंकि फ़िल्म का हिंदी में ना तो प्रमोशन हुआ था ना ही फ़िल्म को हिंदी में ज्यादा स्क्रीन मिली थी उसके बावजूद भी इस फ़िल्म का नोर्थ इंडिया कलेक्शन पूरी तरह से लाजवाब रहा जिससे एक बात तो साबित हो जाती है की आज के समय में तमिल सुपर स्टार्स में विजय जैसा स्टारडम नॉर्थ इंडिया में शायद ही दूसरे हीरो का होगा क्योंकि विजय ने ना तो फ़िल्म के हिंदी में प्रमोशन किया ना तो कुछ किया.
उसके बावजूद भी यहाँ पर विजय सर के हिंदी फैन्स उनकी फ़िल्म को देखने जा रहे हैं और फ़िल्म को सुरुआती पांच दिनों में डीप काफी अच्छी कमाई दे दी है हालांकि आपको बता दें कि जितना फ़िल्म का बजट है उससे ज्यादा कलेक्शन तो ये फ़िल्म फर्स्ट वीक में ही करने वाली है लेकिन फ़िल्म का जो 5 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ा हो चुका है तो अगर बात करें द गोट के पांच दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में.
तो सबसे पहले आपको बता देते हैं इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करेंगे तो द गोट फ़िल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन हिंदी नेट कलेक्शन 2 करोड़ 80 लाख रूपये का किया था वहीं दूसरे दिन 1 करोड़ 90 लाख रूपये की कमाई की और तीसरे दिन तो 3 करोड़ 10 लाख रूपये कमाए वहीं चौथे दिन संडे था जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा उछाल आया और फ़िल्म ने चौथे दिन हिंदी नेट कलेक्शन 3 करोड़ 75 लाख रूपये का किया.
The Goat Box Office Collection Day 1
अब बात करें इस फ़िल्म के आज यानी कि पांचवें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि पांचवें दिन इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिला है जो कि हर एक बॉलीवुड फ़िल्म के कलेक्शन में भी आता है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने पांचवें दिन इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी में 1 करोड़ 60 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ द गोट फ़िल्म का शुरुआती पांच दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 13 करोड़ 15 लाख रूपये का हो चुका है.
तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 15 करोड़ 64 लाख रूपये बता दे फ़िल्म हिंदी मार्केट में एक बड़ी सुपरहिट बनने को तैयार है लेकिन अब बात की जाए इस फ़िल्म के तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ हिंदी यानी की पांचों भाषाओं के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में कुछ तो इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन सभी भाषाओं से इंडिया नेट कलेक्शन 52 करोड़ 30 लाख रूपये का किया था वहीं दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन 50% डाउन हो गए थे.
और 26 करोड़ 72 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया था लेकिन तीसरे दिन था सैटरडे जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन में फिर से एक उछाल आया और फ़िल्म ने तीसरे दिन 35 करोड़ 28 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया अब चौथे दिन संडे था जिसके चलते फ़िल्म की कमाई एक बार फिर से जम्प हुई और फ़िल्म ने अपने चौथे दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 40 करोड़ 65 लाख रूपये का किया अब नजर डाली जाए इस फ़िल्म की आज यानी के पांचवें दिन के कलेक्शन पे.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24 दिन का कितना रहा
तो आपको बता दें कि फ़िल्म को पांचवें दिन सभी अच्छा खासा ड्रॉप देखने को मिला है लेकिन फ़िल्म ने तमिलनाडु स्टेट में काफी बढ़िया बना के रखा है तमिलनाडु में भी इस फ़िल्म को आज ड्रॉप तो आया है लेकिन उतना ज्यादा नहीं जितना की तमिलनाडु के अलावा बाकी स्टेटस में देखने को मिला है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक तक द गोट फ़िल्म अपने पांचवें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 15 करोड़ 50 लाख रूपये का.
इसी के साथ द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का शुरुआती पांच दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 170 करोड़ 45 लाख रूपये का हो रहा है तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 202 करोड़ 83 लाख रूपये बताना चाहूंगी फ़िल्म का जो ओवरसीज़ का अपडेटेड कलेक्शन है वो 134 करोड़ 58 लाख रूपये का हुआ है इसी के साथ द गोट मूवी का पांच दिनों का वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 337 करोड़ 41 लाख रूपये का हो चुका है.
देवा मूवी टीज़र ट्रेलर अपडेट, शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी
जी हाँ फ़िल्म दुनिया में 337 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अगर सब कुछ सही रहेगा तो ये फ़िल्म पहले हफ्ते में ही दुनिया भर में 450 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देंगे लेकिन देखना ये है की इस फ़िल्म का फाइनल लाइफटाइम कलेक्शन आखिर कहाँ तक जाता है क्या ये फ़िल्म पाँच 600 करोड़ पे रुकेगी.
या फिर उससे पहले या फिर उससे भी ज्यादा कमाई करेगी वैसे आपको क्या लगता है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.