आज हम बात करेंगे थलापति विजय सर की फ़िल्म द गोट के अब तक के टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म गेट यानी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जो रिलीज होने जा रही है 5 सितंबर को इस फ़िल्म के रिलीज में अब समय बचा है सिर्फ दो हफ्तों का तो पिछले दिनों द गोट फ़िल्म का ट्रेलर आया था जिसे हिंदी में भी रिलीज किया था और कहीं ना कहीं हिंदी ट्रेलर देखने के बाद थोड़ी निराश हो गई थी.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
क्योंकि गोट के हिंदी ट्रेलर में जो डबिंग है वो काफी लो लेवल की रग रही थी और वैसे भी जिसने थलापति विजय सर को हिंदी वोईस ओवर दिया था वो आवाज़ थलापति विजय पर सूट नहीं कर रही थी जिसके चलते थलापति विजय के जितने भी नॉर्थ इंडियन यानी की हिंदी फैन है वो थोड़े से नाराज हो गए थे कि थलापति विजय की द गोट इस साल की बाद अब तक बिगेस्ट फ़िल्म है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना हुआ
लेकिन इस फ़िल्म की हिंदी डबिंग काफी फीकी रही तो यहाँ पर फ़िल्म के मेकर्स ने सभी के फीडबैक को देखा उसके बाद यहाँ पर थलापति विजय की गोट की जो हिंदी डबिंग है वो फिर से करवा दी गई है और आपको जानकर खुशी होगी कि इस बार थलापति विजय को हिंदी में आवाज देने वाले हैं संकेत महातरे मुझे भी द गोट के ट्रेलर में हिंदी डबिंग उतनी खास नहीं लगी थी.
लेकिन फाइनली अब फ़िल्म के फिर से डबिंग हो चुकी हैं और थलापति विजय को संकेत संकेत महातरे आवाज़ दे रहे हैं तो आप कही ना कही द गोट के हिंदी वर्जन को देखने के लिए मैं भी काफी ज़्यादा एक्साइटेड हो चुकी हूँ लेकिन आप सब जानते हैं की यहाँ पर द गोट फ़िल्म की जो एडवांस बुकिंग है ओवरसीज मार्केट में लगभग सात 8 दिन पहले शुरू हो चुकी थी लिमिटेड जगह पर.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा
और फ़िल्म को लिमिटेड स्क्रीन पर ही जो एडवांस बुकिंग में रिस्पॉन्स मिला है वो पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर है जिसे देखकर लग रहा है कि थलापति विजय इस साल के वन ऑफ द बिग्गेस्ट ओपनिंग देने वाले है जी हाँ आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म ने अभी तक ओवरसीज मार्केट में एडवांस बुकिंग से $3,42,000 की कमाई की है जो की इंडियन करेन्सी के हिसाब से 2 करोड़ 86 लाख रुपये बनते है.
फ़िल्म को रिलीज होने में अभी दो हफ्ते का समय बाकी है उसके पहले ही फ़िल्म ने लिमिटेड बुकिंग पे ही 2 करोड़ 86 लाख रुपये की कमाई कर ली जैसे जैसे फ़िल्म के रिलीज डेट नजदीक आएगी वैसे वैसे इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग में हमेएक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा और जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो इतना तो पक्का है कि फ़िल्म का फर्स्ट है वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के आस पास के रेंज में रहेगा.
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56 दिन
वैसे भी लियो फ़िल्म जो कि थलापति विजय की लास्ट रिलीज फ़िल्म थी उसने भी पहले दिन 148 करोड़ की कमाई की थी तो अब देखते है की द गेट को पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट में 150 करोड़ की ओपनिंग मिलती है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.