अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही थलापति विजय की फ़िल्म द गोट अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर बनती जा रही है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म द गोट के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो 2024 की वन ऑफ द बिग्गेस्ट पैन इंडिया फ़िल्म द गोट यानी की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है वेंकेट प्रभु ने और इस फ़िल्म में थलापति विजय सर के साथ में हमें प्रभुदेवा देखने को मिलेंगे.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन का कितना रहा
तो आपको बता दें की एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म द गोट जिस फ़िल्म को रिलीज किया जाना है 5 सितंबर को और अब से इस फ़िल्म को रिलीज होने में समय बचा है सिर्फ चार दिनों का बताना चाहूँगी इस फ़िल्म के जो ओर से इसके एडवांस बुकिंग है वो तो पिछले 10 से 12 दिनों से चलती आ रही थी लेकिन फाइनली अब इस फ़िल्म के जो इंडिया की ऐडवान्स बुकिंग है वो भी शुरू कर दी गई है वहीं आपको बता दें कि थलापति विजय का जो मेन मार्केट है तमिलनाडु.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन
वहाँ पर लिमिटेड स्क्रीन्स पर इस फ़िल्म की बुकिंग शुरू हो गई है इसके अलावा केरला में भी इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को 2 दिन पहले शुरू कर दिया गया था तो जिस तरह फ़िल्म को विदेशों में रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग कलेक्शन मिला उसी तरह इस फ़िल्म को एडवाइस इंडिया में भी बुकिंग शुरू होते ही काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है जिससे एक बात क्लियर हो चुकी है की ये फ़िल्म इस साल की वन अब तक बिग्गेस्ट ओपनिंग लेने वाली है.
जी हाँ आपको बता दें कि थलापति विजय सर की फ़िल्म द गोट जिसको रिलीज होने में भले ही चार दिनों का समय बाकी है लेकिन ये फ़िल्म ऐडवान्स बुकिंग से ऑलरेडी काफी शानदार कमाई कर चुकी है सबसे पहले अगर बात करें इस फ़िल्म के ओवरसीज़ ऐडवान्स बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म ने अभी तक नॉर्थ अमेरिका से एडवांस बुकिंग में $7,52,000 की कमाई की है जो होते है 6 करोड़ 30 लाख रूपये वही इस फ़िल्म ने ऑस्ट्रेलिया से $3,12,000 की कमाई की है.
Vedaa Box Office Collection Day 15
जो बनते हैं 2 करोड़ 61 लाख रूपये वहीं फ़िल्म ने यूके और यूरोप से $8,00,000 की कमाई की है जो कि 6 करोड़ 70 लाख रूपये होते हैं इसके अलावा गल्फ कन्ट्रीज से भी $2,14,000 की कमाई की जो की 1 करोड़ 78 लाख रूपये बनते हैं इसके अलावा फ़िल्म ने बाकी कन्ट्रीज यानी की बाकी जो देश है छोटे मोटे वो सब मिलाकर लगभग $4,28,000 की कमाई की जो की लगभग 3 करोड़ 55 लाख रूपये बनते हैं.
इसी के साथ थलापति विजय की द गोट का सिर्फ ओवरसीज़ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 2.5 मिलियन डॉलर का हो चुका है यानी की लगभग 20 करोड़ 94 लाख रूपये वही आप अगर बात करे इंडियन मार्केट ककी तो जैसे की मैंने आपको बताया की इस फ़िल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग काफी लिमिटेड शुरू हो गई है उसके बावजूद भी फ़िल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई मिल चुकी है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 दिन का कितना रहा
हालांकि आज शाम से इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग इंडिया में सभी भाषाओं की ओवर चालू हो जाएगी कर सकते हैं की कल से इस फिल्म की इंडियन एडवांस बुकिंग में भी एक तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा लेकिन इस फ़िल्म ने अभी तक लिमिटेड बुकिंग से ही 2 करोड़ 37 लाख रूपये कमा लिए है इसी के साथ द गोट का जो वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 23 करोड़ 31 लाख रूपये का हो चुका है.
जी हाँ फ़िल्म को रिलीज होने में 4 दिन का टोटल समय बाकी है और आब इसे 23 करोड़ 31 लाख रूपये की कमाई कर ली है हालांकि आज शाम को जैसे ही इंडिया की फुल बुकिंग शुरू होगी उसके बाद इस फ़िल्म के डेली एडवांस बुकिंग कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ आने वाले हैं लेकिन टेंशन फ्री रहिए जब तक ये फ़िल्म रिलीज होगी.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 दिन का कितना हुआ
तब तक इस फ़िल्म के डेली एडवांस बुकिंग कलेक्शन और जैसे ही ये फ़िल्म रिलीज हो जाएगी उसके बाद इस फ़िल्म के डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हम आपको बताते रहेंगे वैसे आपको क्या लगता है कि द गोट फ़िल्म का जो फर्स्ट डे कलेक्शन है वो कितने करोड़ का रहेगा कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.