50 लाख से सीधा 100 करोड़ होगा फायदा या नुकसान प्रभास करेंगे स्त्री 2 को बीट प्रभास ने पिछले दिनों कल्कि 2998 एडी की सफलता को इंजॉय किया है जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की इस फ़िल्म की सक्सेस के बीच उनकी अगली फ़िल्म पर अपडेट आ गया है प्रभास की अगली फ़िल्म राजा साहब है जिसको लेकर वो लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं जिसे मारुति डायरेक्ट करेंगे मारुति दसारी जिन्हें मारुति के नाम से जाना जाता है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन का कितना रहा
The Raja Saab Movie Interesting Facts: ये इंडियन डायरेक्टर स्टोरी राइटर और फिल्ममेकर है जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में एक काम करते हैं उन्हें हीरो जो और बस स्टॉप जैसे कम बजट की फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है मारुति तेलुगू फ़िल्म उद्योग में एक फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस मारुति टॉकीज से जुड़े हैं 2011 में रामगोपाल वर्मा ने जब कम बजट में फाइव डी कैमरे का उपयोग करके एक फिल्म बनाई ये एक ऐसा कदम है जिसने मारुति का ध्यान आकर्षित किया.
इससे इन्स्पाइअर्ड होकर मारुति ने कम बजट की फ़िल्म मेकिंग में उतरने का फैसला किया 2012 मारुति की पहली डाइरेक्टर में ईरोजोलो को दर्शकों से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला 50,00,000 की मामूली बजट पर बनी होने के बावजूद 10 करोड़ से अधिक की कमाई की थी लेकिन मारुति की द राज साब पहली हाई बजट फ़िल्म है जिसका टोटल बजट ही 100 करोड़ है अब क्योंकि प्रभास कर रोमेंटिक जोनर में हाथ थोड़ा कच्चा है.
तो मारुति को थोड़ा सोच समझकर उनपर 100 करोड़ लगाना चाहिए वरना मारुति फ्लॉप डायरेक्टर्स में शामिल हो जाएंगे द राजा साब एक हॉरर रोमेंटिक फ़िल्म है ऐसे में फ़िल्म हम जो बॉलीवुड स्क्रीन पर स्त्री देख चुके हैं जिसका सीक्वल अभी अभी रिलीज हुआ और सिनेमा में तबाही मचा रहा है तो राजा साब का उससे कंप्लीट करना थोड़ा मुश्किल है वो इसलिए क्योंकि स्त्री का बज बहुत था और ऑडियंस जानती थी कि मेकर्स ने स्त्री की तरह स्त्री 2 को भी बहुत इंगेजिंग बनाया होगा.
बाहुबली की सफलता ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया उसके बाद वो जो फ़िल्में लेकर आते हैं वो सभी पैन इंडिया होती है राजा साब पर भी ये बात लागू होती है ये तेलुगु तामिल कन्नड़ मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली राजा साब का अक्षय की जिस फ़िल्म में क्लास होने वाला है वो है जॉली एलएलबी 3 हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट ने बताया कि जॉली एलएलबी के मेकर्स ने इस फ़िल्म की तीसरी क़िस्त को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज करने का फैसला किया है.
हालांकि इसका अभी ऑफिसियल ऐलान तो नहीं हुआ लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि पहले इस डेट पर यश की टॉक्सिक आने वाली थी लेकिन फिर कहा गया था टॉक्सिक की रिलीज में देती होगी देखा जाए तो जॉली एलएलबी काफी ज्यादा अमेज़िंग फ्रैन्चाइज़ी है लोगों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है इसके पहले पार्ट में अरशद वारसी दिखे थे और फिर दूसरे में अक्षय लेकिन तीसरे पार्ट में मेरे को उस दोनों को एक साथ लेकर आ रहे हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन
अब ऐसे में देखना होगा कि अक्षय और प्रभास के बीच कौन जीता है राजा साब एक बिग बजट फ़िल्म है कथित तौर पर इस फ़िल्म को बनाने में मेकर्स तकरीबन 200 करोड़ खर्च कर रहे हैं प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस फ़िल्म में खास रोल में नजर आने वाले है आपको इस फिल्म की कितनी एक्साइटमेंट है हमें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.