आज हम बात करने वाले हैं द साबरमती रिपोर्ट के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे इस फ़िल्म से इंडिया नेट, ग्रोस, ओवरसीज और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट एक थ्रिलर ड्रामा फ़िल्म है इस फ़िल्म में विक्रांत मासी, राशि खन्ना, रिद्धी डोगरा, बर्कर सिंह और नजनी पाटनी नजर आए है फ़िल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 दिन
हालांकि इस फ़िल्म के आधे से ज्यादा फ़िल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया कहानी में कुछ बदलाव करके इस फ़िल्म के कुछ सीन्स को दोबारा शूट किया गया हैं जो फ़िल्म के मेन डायरेक्टर रंजन चंदेल को पसंद नहीं आया और उन्होंने नए सीन को शूट करने से मना कर दिया यहाँ तक कि उन्होंने अपना नाम भी डाइरेक्टर क्रेडिट से हटा दिया बाकी फ़िल्म के नए सीन्स को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया.
पुष्पा 2 हिंदी ट्रेलर आउट, अल्लू अर्जुन, रश्मिका, फहाद, सुकुमार | Pushpa 2 Hindi Trailer Out
बात करें रनिंग टाइम की तो ये फिल्म 2 घंटे 7 मिनट लंबी फ़िल्म है वहीं बात करें स्क्रीन काउंट की इस फिल्म को इंडिया में लगभग 400 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है तो ओवरसीज़ में लगभग 100 स्क्रीन के सारे रिलीज किया गया यानी इस फिल्म दुनिया भर में लगभग 800 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है बात करें कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन काफी खराब ओपनिंग की थी.
फिल्म ने पहले दिन में 1 करोड़ 30 लाख का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी सी ग्रोथ दिख गया दूसरे दिन में यानि शनिवार के दिन में 2 करोड़ का कलेक्शन किया था और तीसरे दिन यानी संडे के दिन भी अच्छा ग्रोथ करते हुए लगभग 2 करोड़ 85 लाख का कलेक्शन किया है जिससे इस फ़िल्म का टोटल तीन दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन 6 करोड़ 15 लाख हो चुका है.
Kanguva 3rd Day Box Office Collection: कंगुआ की कमाई देख उड़े बॉलीवुड और साउथ वालो के होश
तो टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 7 करोड़ 50 लाख हो चुकी है फिल्म ने ओवरसीज में लगभग 60 लाख का कलेक्शन किया है अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का तीन दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8 करोड़ 10 लाख हो चुका हैं बात करें चौथे दिन की कलेक्शन की तो ये फिल्म अपने चौथे दिन में इंडिया में लगभग डेढ़ से 2 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करने वाली है बात करें बजट की तो इस फिल्म का टोटल बजट 60 करोड़ के आसपास है.
और फिल्म ने जैसा कलेक्शन किया है उसे देखकर लग रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाएगी बात करें इस फ़िल्म को आईएमडीबी रेटिंग की तो इस फ़िल्म को 8 रेटिंग मिले है वैसे अगर आपने फ़िल्म देख ली है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी और आप इस फ़िल्म को पांच में से कितने रेटिंग देना चाहोगे आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
Lahore 1947 VS Sky Force: अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स की टक्कर होगी सनी देओल से, होगा भयंकर क्लैश