Top 5 Upcoming Movies In 15 August 2024: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की वो पांच फिल्मों के बारे में जो हम सभी के बीच 15 अगस्त को देने वाली है दस्तक और हम आपको बताएंगे की इनमें से कौन सी फ़िल्म अच्छी है और कौन सी फ़िल्म अच्छा रिस्पांस कर सकती है तो आइये शुरुआत करते हैं-
स्त्री 2
स्त्री 2 फिल्म स्त्री वन का सीक्वल है आपको जानकारी के लिए बता दें की जहाँ पर इस फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ रही है तो इस फिल्म के अंदर आपको वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो देखने के लिए मिलेगा यानी कि आगे चलके वरुण धवन तो जुड़ चुके हैं बल्कि अक्षय कुमार भी स्त्री यूनिवर्स के साथ में जुड़ने वाले है फ़िल्म के अंदर आपको राजकुमार राव श्रद्धा कपूर पंकज त्रिपाठी अभिषेक बेनर्जी जैसे वन ऑफ द बेस्ट करैक्टर काम करते हुए नजर आ रहे हैं फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे है आमिर कौशिक ने और ये फ़िल्म एक कॉमेडी हॉरर जर्नी फ़िल्म होने वाली है जिसका बजट महेश 50 करोड़ रूपये बताया गया है.
वेदा
15 अगस्त को रिलीज होने वाली वन ऑफ द बेस्ट फिल्म वेदा जिसमें आप सभी को काम करते हुए नजर आएँगे जॉन अब्राहम सर, सरवरी वाग, अभिषेक बेनर्जी और तमन्ना जैसे वन ऑफ द बेस्ट एक्टर अब आपको बता दें की जहाँ पर तमन्ना का नाम आता है तब यही सोचते है की हर एक व्यक्ति इस फ़िल्म को इस मैम को अगर लेते हैं अपनी फ़िल्म के अंदर तो वो थोड़ा सा ग्लैमरस डालने का लेते हैं लेकिन इस फिल्म में उनका रोल सादा और साधारण है.
Gadar 3 Official Trailer Shoot Update
अब अगर बात करी जाए वेदा फ़िल्म की तो इस फ़िल्म में आपको जॉन अब्राहम सर एक ऐक्शन हीरो के रूप में नजर आने वाले हैं वहीं शरवरी भी इस फ़िल्म में काफी अच्छा एक्शन करने वाली हैं अब हम देखते हैं कि जब फ़िल्म रिलीज होगी तो जैसा ट्रेलर है क्या वे वैसी फ़िल्म आपको देखने के लिए मिलती है और क्या वाकई में फिल्म के अंदर मज़ा भी आता है इस मूवी का बजट है केवल 50 करोड़ रूपये और 50 करोड़ रूपये के बजट को क्या ये फ़िल्में रिकवर कर पाएगी ये तो समय बताएगा.
थंगलान
जब से दर्शकों ने थंगलान फ़िल्म के ट्रेलर को देखा है तब से लेके अभी तक ये फ़िल्म का ट्रेलर उनके दिमाग पर चढ़ा हुआ है क्योकि चियान विक्रम ने जिस तरीके से अपने बॉडी के साथ में ट्रान्स्फर्मेशन कराएं वो वाकई में काबिले तारीफ है और इस फिल्म के अंदर जिस तरीके से मालविका को बताया गया है वो भी काबिले तारीफ है अब आपको बता दें कि फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं पी ए रंजीत ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस भी यही कर रहे हैं मूवी का बजट 100 करोड़ रूपये.
Sikandar Official Trailer Update
बताया जा रहा है और मूवी को तमिल के अलावा और भी चार भाषाओं में रिलीज करा जायेगा अब ये एक ऐक्शन एड्वेंचर फ़िल्म है जिसके अंदर आपको कई सारी यूनीक चीजें देखने के लिए मिलेंगी और फिल्म के अंदर आपको सोना चांदी का कॉन्सेप्ट भी बताया जाएगा तो देखना ये है की थंगलान मूवी की कहानी कैसी होती है और जितना अच्छा फ़िल्म का ट्रेलर रहा उतनी अच्छी क्या है फ़िल्म में रहेंगी वक्त बताएगा.
डबल स्मार्ट शंकर
मुझको क्यों ऐसा लग रहा है की अगर आप संजय दत्त के फैन हैं राम पोथीनेनी के फैन है तो आपको इस बार ये फ़िल्म निराश करने वाली है तो ट्रेलर ऑडियंस को इतना ज्यादा पसंद नहीं आ रहा और पर्सनली बताऊँ तो इस बार इस फ़िल्म में कूपर कम पैसा खराब करा गया है हिंदी स्क्रीप्टिंग के ऊपर क्योंकि जिस तरीके से हिंदी डब देखने के लिए मिला मुझको लग नहीं रहा था कि संकेत महतरे में मूवी का हिंदी दब करा है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
आपको बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट करा है पूरी जगन्नाथ ने और फिल्म का बजट 70 करोड़ रूपये बताया जा रहा है और ये मूवी एक मॉडर्न साइंस फिक्शन फ़िल्म बताई जा रही है जिसके अंदर आपको मेमोरियल की कहानी बताई जाएगी और अब देखते हैं कि इस बार क्या धूम मचाते हैं संजय दत्त और राम पोथीनेनी की जोड़ी क्योकि मूवी के अंदर बोलने के लिए मेरे पास इतना कुछ नहीं है.
खेल खेल में
अक्षय कुमार सर, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, फरीद खान और आदित्य और प्रज्ञा के साथ में बनाई जाने वाली वन ऑफ द बेस्ट कॉमेडियन फ़िल्म खेल खेल में का जो कॉन्सेप्ट है वो दोस्ती, फ़ोन और कॉमेडी का जी हाँ आपको इस फिल्म का जिस तरीके से ट्रेलर देखने के लिए मिला आपको हिंट मिल चुका होगा कि सब अपना सीक्रेट जानना चाहते हैं और दोस्तों किसके फ़ोन में क्या है ये भी जानना चाहते हैं इसी चीज को जानने के लिए वो एक खेल खेलते हैं.
जिसके अंदर इनके लाइफ करना काफी सारी परेशानियां आती है अब ये परेशानियों को ये कैसे दूर करते हैं और कैसे ऑडियंस का मनोरंजन करते है वो फ़िल्म रिलीज होने पे पता चलेगा पर मूवी का जो बजट है वो लगभग 100 करोड़ रूपये के आसपास बताया जा रहा है इस फ़िल्म को डायरेक्ट करा है मुदस्सर अजीज ने फ़िल्म को प्रोड्यूस करा हैं भूषण कुमार ने.
ये थी पांच फ़िल्में जो कि बड़े लेवल पे रिलीज हो रही है अगर छोटी मोटी फिल्मों को देखकर चलें तो लगभग 100 से ज्यादा फ़िल्में 15 अगस्त को रिलीज हो रही है वैसे आपको इन पांचों में से कौन सी फ़िल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.