यहाँ पर दो सवाल है कहीं मेकर्स यश की टॉक्सिक का टाइटल बदलकर केजीएफ 3 तो नहीं रखेंगे या केजीएफ की नकल उतारने की कोशिश तो नहीं हो रही है, अब ये तो आपको पता चलेगा ही आगे अब इसमें केजीएफ को घसीटने का रीज़न टॉक्सिक की टाइमलाइन है रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग ऐक्शन फिल्म टॉक्सिक से जुड़ी कुछ अंदर की बात सामने आई है उसके मुताबिक ये कहानी 1950 से लेकर 1970 के बीच सेट होगी ऐसा बताया जा रहा है.
Sarfira Box Office Collection Day 24
Toxic Movie Interesting Facts: मतलब ये तो तब की कहानी होगी जब अंग्रेजों को भगाकर हम जस्ट फ्रीडम एन्जॉय कर रहे खैर पर 1970 इसके बैकड्रॉप के साथ इससमे ड्र*ग मा*फिया वाला ऐंगल भी दिखाई देगा और यश इसमें एक अंडरवर्ल्ड डॉन के कैरेक्टर में नजर आ सकते हैं और आब केजीएफ का धुआं कहाँ से आया ये आपको बताते हैं केजीएफ वन हमें 1970 में सेट दिखाई गई थी और उसमें भी ये माफिया डॉन वाला एंगल था जैसे उसमें दुबई बेस डॉन इनायत खलील दिखाई दिया था.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 40
और फिर बहुत खुश था पर बेसिकली टॉक्सिक की टाइमलाइन सुनकर ऐसा तो लगेगा ही की केजीएफ की तरह बहुत पीछे वाली टाइम लाइन में जा रही है और इसमें भी डार्क विजुअल्स हो सकते हैं और 60 से 70 के ऐरा को भी रिक्रिएट किया जाएगा जिसके सेट्स दरअसल अभी बेंगलुरु में लगाए गए हैं और टॉक्सिक में भी एक स्ट्रोंग फैमिली रिलेशन को हथियार बनाया जायेगा जैसे कि केजीएफ में माँ बेटे वाला रिलेशन था.
तो फिर इसमें भाई बहन वाला रिलेशन हो सकता है इसमें यश नयनतारानजर आएँगे तो बस केजीएफ की टाइमलाइन और बाकी कुछ फैक्टर्स के चलते हमने ऐसा कहा था शुरुआत में आपसे कि ये केजीएफ की कॉपी तो नहीं उतार रही है और टॉक्सिक का टाइटल बदलकर केजीएफ 3 तो नहीं होगा वो तो मजाक था क्योंकि केजीएफ 3 की कहानी टाइम लाइन में तो अलग होगी और वो तो एक दुनिया है भाई वैसे केजीएफ तो हो गई.
पर ये ऐसे फिल्म नही है जो ऐसी टाइमलाइन्स दिखाती है बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसे कई सारे एग्ज़ैम्पल्स है जैसे जॉन की मुंबई सेट क्राइम ड्रामा शूटआउट ऐट वडाला या फिर वन्स अपॉन ए टाइम ऐंड मुंबई जो की माफिया डॉन अन्डरवर्ल्ड इन सब पर बेस्ड फिल्म थी ये एक ऐक्शन फ़िल्म थी पर ऐसे प्रोजेक्ट्स में ना टाइमलाइन के चलते लुक एंड जो कॉस्ट्यूम होते है वो भी बहुत ही ऑथेंटिक लगते हैं मतलब होने ही चाहिए.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
अगर नहीं होगा तो फिर वो रियल नहीं दिखता है और ये कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम है एक कुछ लोगों के तो बाल तक झड़ जाते हैं आइडियाज़ लगाते लगाते की कैसे वो बनाएँ बिल्कुल सब कुछ एकदम रियल लगे तो टॉक्सिक में यश कर लुक कैसा होगा ये सवाल तो यहाँ पर बनता है पर इसके लिए बहुत सोचने की जरूरत नहीं है हमे थोड़ा बहुत आइडिया है की कौन यश की कॉस्टयूम डिजाइन कर सकता है अब केजीएफ में हमने यश को मॉडर्न रेट्रो लुक में देखा था.
पर स्पोर्ट्स क्लासिक सूट्स लेदर जैकेट्स बेल बॉटम पैंट्स में देखा उस वक्त के अकॉर्डिंग और इससे बना था रॉकी भाई का लुक और यश के मुंह से अपोजिट डायलॉग आने से भी पहले कॉस्टयूम और लुक ने ही आधा काम खत्म कर लिया था जिसके पीछे कॉस्टयूम डिज़ाइनर सानिया सारिया का दिमाग था जी हाँ तो यश के साथ काम करने के बाद और उनके इस लुक को डिजाइन करने के बाद इस तरह सराया गया था.
उसके चलते ऐसी बहुत पॉसिलिटी है कि तान्या को ही ये काम फिर से टॉक्सिक ये सौंपा जाएगा और इस बार यश का लुक केजीएफ की तरह होगा क्योंकि अनंत अंबानी की शादी में जाते वक्त उनका जो हेयर क्रॉप लुक था जिसमें क्रॉप की हुई दाढ़ी दिखाई गई थी उससे तो ऐसा अंदाजा लगा सकते हैं की दो अलग अलग लुक्स को लेकर ना वो फ़िल्म बना रहे हैं.
मतलब की आइसे एक्सपेरिमेंट्स हो रहे है वैसे उस हिसाब से फ़िल्म कॉस्टिंग भी चेंज हो जाएंगी और यहाँ केजीएफ वाली वाइफ्स नहीं आ सकती है जो की आनी भी नहीं चाहिए खैर देखते है की अब उन्हें कौन सा लुक मिलता है वैसे आपके दिमाग में अगर कोई आइडिया होगा तो हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.