तुम्बाड रिलीज हो कर इतिहास रच दिया है सोहम शाह की ये फ़िल्म री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है जिसने अपनी ओरिजिनल वक्त के समय से भी दोगुने से ज्यादा पैसे कमाने है कमाई के मामले में विजय की घिली की री-रिलीज कलेक्शन को पछाड़ने वाली है कितनी कमाई की कौन कौन से रिकॉर्ड्स बनाए आइए बताते हैं राही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी तुम्बाड साल 2018 में ओरिजनली रिलीज हुई थी.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
उस वक्त पिक्चर को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था ना तो इसने इतनी कमाई की थी और ना ही इसके कन्टेन्ट पर बहुत ज्यादा बात नहीं थी फिल्म ने उस वक्त करीब 13 करोड़ रूपये कमाए थे फिर इसे 13 सितंबर को 2024 किया गया इस बार पिक्चर को भयंकर मिला जिन लोगों ने ये फ़िल्म ओटीटी या केवल टीवी पर देखी है वो इसका थियेट्रिकल एक्सपिरियंस लेने के लिए थिएटर पहुंचे फ़िल्म इतनी चली कि उसने पहले हफ्ते में ही 13.15 करोड़ की कमाई कर डाली.
एनिमल, महाराजा, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को छोड़ लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भेजा गया
11 दिनों में इसने 21.75 करोड़ रूपये का नेट और ओवरऑल 25.75 करोड़ का कलेक्शन किया उम्मीद लगाई जा रही है कि 12वें दिन तुम्बाड 26 करोड़ पार कर जाएगी जिसके साथ ही ये विजय की घिली को पछाड़ देगी तुम्बाड देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फ़िल्म बन जाएगी विजय की घिली ने री-रिलीज में करीब 26 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था वियोन की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स चाह रहे हैं की तुम्बाद को विदेशों में भी रिलीज किया जाए.
अगर ऐसा होता है तो ये चलो और भी ज्यादा कलेक्शन कर सकती है अगर री-रिलीज की बात करें तो इससे पहले इंडिया में कई सारी फ़िल्में री-रिलीज हो चुकी है और जिनके कलेक्शन हम आपको बताते है तुम्बाड में कुल मिलाकर 26.5 करोड़ रूपये अब तक कमा लिए घिली ने 26.5 करोड़ रूपये टाइटैनिक में 18 करोड़ रूपये कमाए थे शोले ने 13 करोड़ रूपये कमाए थे लैला मजनू ने 11.5 करोड़ रूपये रॉक स्टार में 11.5 करोड़ रूपये और अवतार ने 10 करोड़ रूपये कमाये थे.
खैर तुम्बाड की री- रिलीज के बाद मेकर्स ने तुम्बाड टू की भी मांग कर डाली आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बनी इस फ़िल्म का फैन्टैसी और हॉरर जोनर लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है इसके विज़ुअल और स्टोरी एक्सपिरियंस को लेने जनता थिएटर्स में पहुंची थी री-रिलीज के पहले तक तुम्बाड ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल थी मगर इसे अब वहाँ से हटा दिया गया है.
ये फ़िल्म वर्ड ऑफ माउथ से भी लोगों तक पहुँच रही है हमने तुम्बाड के डायरेक्टर सोहम शाह ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खास बातचीत किया है इस बातचीत में उन्होंने पिक्चर के बनने उसके आइडिया और इसके पीछे की बैकस्टोरी इसके बारे में तमाम चीजें बताई थी वैसे अब तुम्बाड फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.