अच्छे कंटेंट का क्या पावर होता है वो आज पता चला जब मैं तुम्बाद फ़िल्म को सिनेमाघरों में फिर से देखने गई जी हाँ आपको बता दें तुम्बाड फिल्म सिनेमाघरों में री-रिलीज हो चुकी है और इस फ़िल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स आज यानी की दोबारा रिलीज होने पर मिला है इस तरह का रिस्पॉन्स आज तक सिनेमा की हिस्टरी में किसी भी री- रिलीज फ़िल्म को देखने को नहीं मिला जी हाँ फ़िल्म का जो मॉर्निंग वाला शोज है वो लगभग 70 से 80 परसेंट के ऑक्यूपेंसी में भरा हुआ था और इतनी भीड़ के साथ में जब तुम्बाद फ़िल्म को देखा.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 1
तो इसे देखने का जो एक्स्पीरिएंस था वो नेक्स्ट लेवल का था जी हाँ तुम्बाद एक ऐसी फ़िल्म है जो कि बॉलीवुड के इतिहास में ना तो पहले कभी बनी थी और शायद आने वाले समय में भी तुम्बाद जैसी एक मास्टरपीस फ़िल्म कभी नहीं बन पाएगी क्योंकि इस फ़िल्म को बनाने के लिए जितनी मेहनत की है ना जब आप फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखोगे तो आपको उसका अहसास अलग ही हो जाएगा मतलब की हर एक फ्रेम देखने में पूरी तरह से ग्रैंड सिनेमैटिक फील देती है यहाँ पर फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक हो फ़िल्म की सिनेमाटोग्राफी हो.
अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की भूत बंगला के ये 3 एक्टर्स, हंसा-हंसाकर पेट में मरोड़ें ला देंगे
कलर ग्रेडिंग हो हर एक चीज़ काफी कमाल की है और ऊपर सोहन शाह की एक्टिंग ने फाड़ दिया फ़िल्म और ईमानदारी से ऐसा लगता है कि तुम्बाद जैसी फ़िल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमाए ना तो वो भी इस फ़िल्म के लिए कम है क्योंकि फ़िल्म में जितनी रिसर्च जितनी मेहनत जितनी डिटेलिंग उन्होंने दिखाई है आज तक बॉलीवुड की किसी फ़िल्म में मैंने तो नहीं देखी जी हाँ आपको बता दूँ कि मैंने इस फ़िल्म को जब पहली बार देखा था ना तब मुझे फ़िल्म बहुत ज्यादा पसंद आयी थी.
लेकिन सेकंड व्यू में यानी की दोबारा देखने के बाद बहुत सारी ऐसी डिटेल्स थी जो पहली बार देखने में मुझसे मिस हो गई थी लेकिन जब मैंने इस फ़िल्म को दोबारा देखा तब एहसास हुआ कि भाई इस सीन का मतलब ये था ये तो पहली बार हमने ध्यान ही नहीं दिया तो अगर आपने ये हम ऑलरेडी भी देख रखी है ना तो मैं आपको रिक्वेस्ट करूँगी कि इस बार फिर से इस फ़िल्म को देखो बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो की आपने पहले मिस कर दी थी लेकिन इस बार उन चीजों पर जब आपका ध्यान जाएगा.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 2
तो आपको लगेगा की फ़िल्म के मेकर्स ने कितनी सही डिटेल और कितनी सही चीज़े बताई है वैसे भी अगर आपने इस फ़िल्म को पहले बड़े पर्दे पर नहीं देखा था तो मैं आपको बोलूँगी कि एक बार इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखिए मतलब कि इसे बड़े पर्दे पर देखने के जो मज़े है ना वो नेक्स्ट लेवल के है क्योंकि इस फ़िल्म के विज़ुअल ही इतने ज्यादा ग्रैंड है कि फ़िल्म देखते वक्त आप ये भूल जाओगे कि तुम्बाद एक इंडियन फ़िल्म है.
आपको यू फील होगा की आप कोई हॉलीवुड की बजट फ़िल्म देख रहे हैं जिसका बजट शायद दो 300 मिलियन डॉलर है यहाँ पर फ़िल्म के मेकर्स को सैल्यूट बनता है इतने कम बजट में इतनी बेहतरीन फ़िल्म बनाने के लिए तो फिर से रिपीट करूँगी कि तुम्बाद एक मास्टरपीस फ़िल्म है जिस फ़िल्म को हर इंडियन में सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि अगर आप बोलते हो ना की अच्छी फ़िल्में नहीं बना था और तुम्बाद जैसी जब एक मास्टरपीस फिल्म आती है.
अजय देवगन की “रेड 2” की रिलीज डेट बदल दी गई है
और आप लोग सोचते रहने दो और बाद में देखेंगे बाद में देखेंगे तो नहीं, तुम्बाद जैसी फ़िल्म को हर सपोर्ट करना चाहिए और इस फ़िल्म को सिर्फ और सिर्फ पर्दे पर एन्जॉय करना चाहिए तो मैं आपको रिक्वेस्ट करूँगी कि अपने पूरे परिवार के साथ जाइए और तुम्बाद फ़िल्म को सपोर्ट करिये और बड़े पर्दे पर इस मास्टर पेज को एन्जॉय करिये तुम्बाद फ़िल्म को दोबारा देखने के बाद अगर इस फ़िल्म की रेटिंग दी जाए.
तो ये फ़िल्म टेन आउट ऑफ़ टेन डिज़र्व करती है तो जाइए अपने परिवार के साथ अपने फ्रेंड्स के साथ अपने पार्टनर के साथ और तुम्बाद फिल्म को बड़े पर्दे पर एन्जॉय कीजिए और सोहन शाह के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस का मज़ा लीजिए बाकी अगर आपने तुम्बाद फ़िल्म देख ली है तो आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.