जॉन अब्राहम की वेदा को आज 15 अगस्त के मौके पर रिलीज कर दिया गया है आजादी के मौके पर जॉन के फैन्स को वेदा के रूप में एक ऐक्शनल ट्रीट मिल गई है फैन्स वेदा को देखने के लिए थियेटर्स का रुख कर रहे हैं ऐसे में हमने भी इसका पहला शो फटाफट से देख लिया और लेकर आ गए हैं वेदा का फर्स्ट रिव्यु तो आप भी जान लीजिए की वेदा आखिर कैसी है फिल्म का कॉन्सेप्ट कितना नया है और इसे देखा पैसा वसूल है या बर्बाद तो शुरुआत करते हैं कहानी से.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
क्या है फ़िल्म की कहानी फिल्म में जॉन अब्राहम एक आर्मी मेजर अभिमन्यु कवर का किरदार निभा रहे हैं लेकिन किसी कारण से कोर्ट मार्शल के चलते एक उन्हें सेना से निकाल दिया जाता है उनकी पत्नी के किरदार में आपको तमन्ना भाटिया नजर आएँगे लेकिन सेना के एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा राशि की हत्या कर दी जाती है सेना से निकाले जाने के बाद और राशि की हत्या के बाद अभिमन्यु अपनी पत्नी के घर आकर रहने लगता है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन
पूरी कहानी राजस्थान पर बेस्ड है फ़िल्म का मुख्य विषय जातिवाद है जहाँ ऊंची जाति के लोगों को निचली जाति के लोगों का शोषण करते हुए दिखाया गया है वेदा का किरदार निभा रहे हैं के भाई बहन की हत्या हो जाती है और वेदा को भी मारने की कोशिश की जाती है लेकिन वेदा को अभिमन्यु का साथ मिलता है अभिमन्यु वेदा की मदद करता है अब कुछ सवाल है क्या अभिमन्यु विदा की जान बचा पाएगा आखिर अभिमन्यु को सेना से बाहर क्यों निकाला गया.
इन सबके जवाब के लिए आपको थियेटर्स में जाकर पूरी फ़िल्म देखनी होगी स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है जॉन अब्राहम अपनी सोलो हीरो वाली फ़िल्में एक ही तरह के ऐक्शन करते नजर आते हैं वो हमेशा कम बोलते है और एक्शन ज्यादा करते हैं फ़िल्म में उन्होंने निराश ही किया है शरवरी का काम अच्छा है अभिषेक बेनर्जी ने अच्छा काम किया है लेकिन उनका किरदार उनके पर्सनालिटी से मेल नहीं खाता है आशीष विद्यार्थी ने जितेंद्र प्रताप सिंह के काका की भूमिका निभाई है.
लेकिन जिस तरह के वो ऐक्टर हैं वैसा काम नहीं मिला तमन्ना भाटिया का कैमियो भी अच्छा है फ़िल्म का डायरेक्शन कैसा है फ़िल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया इसमें इनका कोई जवाब नहीं तो उन्होंने फ़िल्म के हर एक सीन को बड़ी बारीकी के साथ में शूट किया है हालांकि फ़िल्म का पहला हाफ आपको थोड़ा बोर कर सकता है क्योंकि यहाँ स्पीड थोड़ी कम सी लगती है.
जिससे फिल्म्स स्लो हो जाती है लेकिन सेकंड हाफ आते ही फ़िल्म वापस से रफ्तार पकड़ लेती है फ़िल्म का म्यूजिक कैसा है फ़िल्म में म्यूजिक कुछ खास नहीं है होलिया में उड़े रे गुलाल के अलावा ऐसा कोई सॉन्ग नहीं मुझे याद रहे फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी एवरेज ही है फिल्म देखें या नहीं सीधी सी बात है इस विषय पर अब तक सैकड़ों फ़िल्में बन चुकी है एक नीची जात के लड़के को ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है एक खूनी खेल.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
बस यही सब इस फ़िल्म में भी दिखाया गया है अगर आप इस फ़िल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो आप इसे एक बार देख सकते हैं लेकिन इसमें कुछ भी नयापन नहीं मिलने वाला है ऐसे में जॉन अब्राहम की वेदा का माइनस प्लस कर लेने के बाद फ़िल्म को हमारी तरफ से मिलते है 2.5 स्टार आउट ऑफ फाइव वैसे अगर आपने फ़िल्म देखी है तो आप इस फ़िल्म को कितने स्टार देना चाहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.