एक तरफ अमिताभ बच्चन दूसरी तरफ रजनीकांत इससे बेहतर स्टारकास्ट और क्या ही होगी किसी फ़िल्म की, जी हाँ 2024 की वन ऑफ़ द मोस्ट अवेटेड फिल्म वेट्टैयान जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है इस फ़िल्म में पूरे 30 साल बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपर स्टार रजनीकांत हमें एक साथ देखने को मिलेंगे अब बात करें ट्रेलर की तो यहाँ पर वेट्टैयान का ट्रेलर देखने में क्लासी प्लस मासी फ़िल्म की वाइप दे रहा है ट्रेलर को अगर आप ध्यान से देखोगे तो पता चलेगा की रजनीकांत एक पुलिस वाले हैं.
गोविंदा को सर्जरी के बाद लगे टांके, डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट
लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उनकी नौकरी जा सकती है वहीं अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं जो कि रजनीकांत को बचाएंगे की उन्होंने जो काम किया है वो सही है या गलत ये बताकर जिसके बाद ही डिसाइड होगा कि रजनीकांत की नौकरी उसके पास रहेंगी या नहीं कुछ अच्छी और बुरी चीजों के बारे में तो पहली बात तो ये है की यहाँ पर जो अनिरुद्ध का बैकग्राउंड म्यूजिक है ट्रेलर में इतना ज्यादा इंप्रेसिव नहीं है.
देवरा फिल्म ने सातवें दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
जो कि उनकी रजनीकांत के साथ जो पिछले फ़िल्म आई थी जेलर उसका बैकग्राउंड म्यूजिक कितना बवाल था लेकिन यहाँ वेट्टैयान का ट्रेलर में बीजीएम ओके ओके टाइप है वहीं दूसरी चीज़ यहाँ पर फ़िल्म के जो प्रोडक्शन वैल्यू है वो काफी पुअर लग रही है ऐसा लगता है फिल्ममेकर्स ने फ़िल्म की जो लीडिंग स्टार कास्ट है ना उन पे ही फ़िल्म का पूरा बजट डाल दिया है साथ ही साथ यहाँ पर रजनीकांत का लुक भी काफी सिमिलर हैं उनकी पिछली फ़िल्म जेलर के जैसे वही अमिताभ बच्चन के लुक में भी कोई नया इम्प्रूवमेंट नहीं हुआ है.
अमिताभ बच्चन जैसे दिखते हैं वैसे ही उन्हें फ़िल्में दिखा दिया मतलब की कुछ अलग टाइप का रूप देते तो शायद मजे आते वहीं राणा दग्गुबती भी ठीक लग रहे है फहाद फासिल का कैरेक्टर भी क्या है वो तो पता नहीं लेकिन उनके लुक में भी मेकर्स ने कोई खास काम नहीं किया लेकिन फिर भी उम्मीद कर सकते हैं की ये एक बढ़िया फ़िल्म होगी क्योंकि आपको बता दें कि इस फ़िल्म को जो डाइरेक्टर है उनके लास्ट फ़िल्म सूर्य वाली जो ऐमज़ॉन प्राइम पर आई थी उस फ़िल्म के डायरेक्टर ने वेट्टैयान को डायरेक्ट किया है.
बुधवार को ‘देवरा’ ने मचाया धमाल, 400 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर
तो उम्मीद कर सकते हैं कि फ़िल्म में एक्शन भले ही थोड़ा बहुत कम होगा लेकिन कही ना कही एक क्लासिक फ़िल्म बनके तैयार हुई होगी बाकि अब फ़िल्म रिलीज होगी 10 अक्टूबर को यानी की एक हफ्ते बाद तो देखते हैं कि फ़िल्म में क्या अच्छा और क्या बुरा देखने को मिलेगा लेकिन इस वक्त रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को एक साथ देखने के लिए मैं तो ये फ़िल्म देखने जाने वाली हूँ बाकी आपको वेट्टैयान का ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.