फ़िल्म स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव एक बार फिर से थिएटर्स में पधार चुके है आज 11 अक्टूबर है और नवरात्रि के शुभ दिन फिर राजकुमार राव अपनी फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला विडिओ को फिल्म गाजे बाजे के साथ रिलीज कर चुके हैं फिल्म थिएटर्स में लग चुकी हैं और विक्की और विद्या की केमिस्ट्री को देखने के लिए दर्शक थियेटर्स का रुख भी कर रहे हैं ऐसे में हमने भी आज फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया है और लेकर हाज़िर है आपके लिए फ़िल्म का वेरी क्विक रिव्यू.
विक्की विद्या का वो वाला विडियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
लिहाजा अगर आप भी को देखने का मन बना रहे हैं तो ठहर जाइए और हमारे इस रिव्यु को पढ़ लीजिए तो आइये फिर जानते है की आखिर फिल्म है कैसी जी हाँ कहानी का प्लॉट 90 के दशक का है जहाँ विक्की यानी राजकुमार राव और विद्या यानी तृप्ति डिमरी ऋषिकेश में बचपन के दोस्त है और उनके परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध हैं खैर दोनों की शादी हो जाती है और दोनों को अपने घर से वैष्णो देवी जाने को कहा जाता है लेकिन विक्की विद्या को हनीमून के लिए गोवा ले जाता है.
जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन | Jigra Box Office Collection Day 1
विक्की अपनी हनीमून को यादगार बनाने के लिए उस रात का वीडियो भी बना लेता है वापस आने के बाद दोनों वो विडीओ देखते हैं लेकिन तभी एक घटना होती है विक्की के घर चोरी हो जाती है जिसमें उसकी सीडी सीडी प्लेयर टीवी सब कुछ चोरी हो जाता है वही किसी तरह विक्की एक म*र्डर केस में भी फंस जाता है बस इतना ही आगे की कहानी बताकर हम आपको स्पोइलर नहीं देंगे लेकिन सवाल ढेर सारे है की अब क्या विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ढूंढ पाएगा.
क्या विक्की खुद को म*र्डर केस से निर्दोष साबित कर पाएगा इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको थिएटर जाकर पूरी फ़िल्म देखनी होगी अब बात करते हैं कि फ़िल्म की यूएसपी क्या है फ़िल्म में चार इंट्रेस्टिंग चीजें हैं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है सबसे पहले तो आपको विक्की की बहन के किरदार में मल्लिका शेरावत नजर आएंगी जो सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं साथ ही शहनाज गिल भी फ़िल्म में नजर आएंगी इस फ़िल्म में एक गाना है सजना वे सजना.
जो शहनाज गिल पर फ़िल्माया गया है इसके अलावा स्त्री 2 के बाद एक बार फिर से फ़िल्म में आपको भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक गाना सुनने को मिलेगा जिसके बोल हैं चुम्मा अगला सरप्राइज़ ये है की वो इस फ़िल्म में राजकुमार और तृप्ति डिमरी के साथ शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं और फ़िल्म की आखिरी दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म के गाने यानी की उसके एक गाने में दलेर मेहंदी को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.
विश्वम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा
वो भी अपने गाने ना ना ना ना नारे पर थिरकते हुए नज़र आते हैं कैसा है डायरेक्शन वाला काम राज सांडिल्य ने फ़िल्म का जिस तरह का डायरेक्शन किया है वो वाकई सुपर से ऊपर वाला काम है उन्होंने शानदार तरीके से 90 के दशक को शूट किया है उन्होंने हर एक चीज़ पर बारीकियो से काम किया है नजर रखा है चाहे वो कॉस्टयूम की बात हो या फिर लोकेशन की या फिर स्टारकास्ट के लुक की फिल्म देखते वक्त आप 90 के दशक में घुसते चले जाएंगे फ़िल्म के स्पीड पर काफी ध्यान रखा गया है.
चाहे फ़िल्म का फर्स्ट हाफ हो या फिर सेकंड हाफ दोनों ही जबरदस्त है और कॉमेडी के पंच तो इतने शानदार है की आप ना चाहते हुए भी हंस पड़ेंगे फ़िल्म का बीजीएम क्या है वही म्यूजिक में तो सचिन जिगर ने क्या कमाल की कलाकारी दिखाई है फिल्म में भले ही लगभग गाने पुराने हो लेकिन उसे इस तरह से रीक्रिएट किया गया है जो अच्छे तो लगते ही हैं सुनने में वही गाने के ओरिजिनल ट्रैक की शुद्धता को भी बरकरार रखा गया है फिल्म में क्या है खामियां जब भी कोई अच्छी फ़िल्म बनती है.
विक्की विद्या का वो वाला विडियो टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
तो उसमें कोई ना कोई कमियां जरूर होती है ऐसा इस फ़िल्म के साथ भी है फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिनकी जरूरत नहीं थी कॉमेडी फिल्म में 10 मिनट के लिए जबरन स्त्री को लेकर आना और उसे हॉरर बनाना वो भी कब्रिस्तान में लाल जोड़े में स्त्री जैसी भूतनी का आना कुछ पचता नहीं है हाँ हंसी जरुर आती है लेकिन कायदे से, इस सीन की जरूरत इस फ़िल्म में कहीं नहीं थी फिल्म देखें या नहीं फ़िल्म अच्छी है इंटरटेनिंग है इन्शुर्ट ये फ़िल्म कहानी और एंटरटेनमेंट के लिए फुल पैसा वसूल है.
ऐसे में आप सिनेमाघर जाइये देखिये और ठहाकों के साथ घर वापस आइये रेटिंग हमारी ओर से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला विडिओ को थ्री स्टार्स आउट ऑफ़ फाइव कुल मिलाकर फ़िल्म की कहानी काफी दमदार है और इसमें नयापन भी है कॉमेडी से भरपूर ये फ़िल्म आपको कहीं भी बोर नहीं होने देगी वैसे क्या आपने क्या राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस फ़िल्म को देख लिया अगर हाँ तो ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.