कल्कि की और ब्रह्मास्त्र की याद दिलाएगी पावर हाउस चिरंजीवी की 300 करोड़ वाली ये फैंटेसी फिल्म जिसका सॉलिड प्रूफ है इसका फर्स्ट लुक दरअसल साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी ने 22 अगस्त को अपना बर्थ डे मनाया और उनके बर्थ डे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म विश्वंभरा से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया अब फर्स्ट लुक में चिरंजीवी एक पत्थर पर बैठे हैं उनके हाथ में त्रिशूल है जिससे कोई स्पेशल पावर शो हो रही है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन का कितना रहा
फिर उनके पीछे एक बड़ा सा पहाड़ है बीच में एक गोल्डन लाइट्स दिखाई देती है और पत्थर से भी एक गोल्डन दरार नजर आ रहा है जो कि एक नया पावर ही शो करता है और ये लुक देखकर ये समझ आ रहा है कि चिरंजीवी की इस फ़िल्म में वीएफएक्स (VFX) ये तीन लेटर्स मेजर रोल प्ले करने वाले हैं और इस स्टैटिस्टिक फिल्म में माइथोलॉजिकल कनेक्शन भी होने वाला है फ़िल्म का टाइटल विश्वंभरा है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन
जो माइथोलॉजी से ही कनेक्टेड नजर आता है जो बेसिकली हिंदुइज़्म को डिनोड करता है अब इस फ़िल्म की कहानी क्या होगी ये डिकोड करना थोड़ा मुश्किल है बट इतना तो समझ आता है कि जब दुनिया अंधेरे में होंगी जब दुनिया में किसी भी चीज़ का सही बैलेंस नहीं होगा तो वो बैलेंस वापस बनाए रखने के लिए कोई हीरो जन्म लेगा और शायद वही कैरक्टर चिरंजीवी निभा रहे हैं वैसे ब्रह्मास्त्र ही हमने अभी तक बात करी थी.
वो इसलिए थी क्योंकि ब्रह्मास्त्र भी एक फैन्टैसी एडवेंचरस फिल्म थी वीएफएक्स उसका यूएस भी था जैसे इस में भी वही दिखाई दे रहा है और चिरंजीवी के हाथ में जो त्रिशूल था वहीं त्रिशूल वाले चीज हमने ब्रह्मास्त्र के पोस्टर में भी देखी थी और ये बता उस कॉन्सेप्ट वाले विडियो से भी समझ आ जाती है जैसे की उसमें दिखाया गया था यूनिवर्स में क्या हो रहा है किस तरह एक अलग फैंटेसी दुनिया बनी हुई है.
जिससे किसी राजा महाराजाओं का कनेक्शन है कैसे ज्वालामुखी भड़क रहा है पृथ्वी पर कैसे गहरा असर हो रहा है इसी से ये समझ आता है कि यूनिवर्स में कुछ सही नहीं है किसी एवेल पॉवर का बहुत बड़ा इन्फ्लुयेन्स है इस पर उसे हटाने के लिए एक हीरो की जरूरत है और ऐसा ही कॉन्सेप्ट हमने कल्कि में भी देखा है जो अब भैरवा का सीवर माना जाता है जो इस दुनिया को बचा सकता है और कल्कि में तीन तीन अलग वर्ल्ड दिखाए गए.
जिसमें हमें भारी वीएफएक्स के भी दर्शन हुए तो ऐसे में ये कॉन्सेप्ट वीडियो देखकर हमें कल्कि भी याद जरूर आएगी और कल्कि के जो वीएफएक्स सुपरवाइजर थे निशांत शर्मा वही इस फ़िल्म पर भी काम करने वाले हैं तो ब्रह्मास्त्र और कल्कि की तरह विश्वंभरा भी वीएफएक्स से भरी होगी जिसमें तकरीबन 70% वीएफएक्स होंगे वैसे इसमें वीएफएक्स तो अपना काम करेगी ही.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन
पर चिरंजीवी भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाले दरअसल चिरंजीवी फिल्म में इस उम्र में भी कमाल के एक्शन सीक्वेंस करने वाले हैं उनका फाइटिंग स्पिरिट दिखाई देने वाला है और एक ऐक्शन सीक्वेंस ऐसा होगा जो रामोजी फ़िल्म सिटी में शूट किया गया है जिसमें वो और उनके साथ लड़ने वाले बाकी लोग कीचड़ और पानी में डुबोकर ये सब शूट कर चुके हैं वैसे इस फिल्म से चिरंजीवी और उनके साथ साथ उनकी बेटी सुष्मिता भी जुड़ी हैं.
जो चिरंजीवी की कॉस्टयूम डिजाइन कर चुकी हैं और वीएफएक्स और कॉस्ट्यूम्स के चलते ही इसका बजट 300 करोड़ रखा गया तो इन सबके चलते ये फ़िल्म देखने के लिए आप तैयार हैं की नहीं वैसे अगर आप तैयार हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.