हाल ही में आईफा अवार्ड्स हुए जिसे इस साल शाहरुख खान विक्की कौशल ने होस्ट किया इसके कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो क्लिप शाहरुख का भी वायरल हो रहा है जिसमें वो साल 2023 में आई कुछ बड़ी फिल्मों की जी भरकर तारीफ कर रहे हैं साउथ की फिल्मों और उनके डायरेक्टर्स की भी तारीफ कर रहे हैं इस वीडियो में शाहरुख ने ऐनिमल, ट्वेल्थ फेल, गदर 2, सलार जैसी फिल्मों की तारीफों के पुल बांध दिए.
देवरा फिल्म ने चौथे दिन तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड, रचा दिया इतिहास
ये अवार्ड नाईट का ही विडिओ है जिसमें शाहरुख स्टेज पर है वो कहते हैं इस साल हमारी फ़िल्में और जब मैं हमारी कह रहा हूँ तो इसका मतलब है कि तमिल फ़िल्में, तेलुगू फ़िल्में, हिंदी फ़िल्में मलयालम फ़िल्में नॉर्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हिंदुस्तान के हर कोने से बंदूक की गोलियों की तरह फ़िल्में लगी और बहुत चली साल 2023 पैरेंटिंग के नाम रहा एक फ़िल्म आई थी जिसमें एक बाप ने कहा था ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथे दिन | Devara Box Office Collection Day 4
ये शाहरुख की जवान का डायलॉग है एक फिल्म आई जिसमें बेटे ने कहा ‘बाप को हाथ लगाने से पहले बेटे से बात कर’ शाहरुख यहाँ ऐनिमल और रणबीर कपूर की बात कर रहे थे आगे उन्होंने ऐनिमल की तारीफ की और फिल्मों पर भी बोला कहा एक फ़िल्म आई जिसमें माँ ने कहा ‘बच्चों को हाथ लगाने से पहले माँ से बात कर’ शाहरुख यहाँ रानी मुखर्जी की फ़िल्म मिस चैटर्जी वर्सिस नोर्वे की बात कर रहे थे शाहरुख ने फिर सनी देओल की फ़िल्म गदर 2 की तारीफ की रजनीकांत की फ़िल्म जेलर की भी तारीफ की.
शाहरुख ने कहा इस साल और भी बहुत सारी खूबसूरत फ़िल्में आई पोनियन सेल्वन 2, 12th फेल, रॉकी रानी की प्रेम कहानी, सलार और भी बहुत सारी फिर एक और फ़िल्म आई जिसमें हीरो का ना तो कोई बाप था ना कोई माँ थी वो हिंदुस्तान का बेटा था और सिर्फ पार्टी करना जानता था कहता था पार्टी पठान के घर पे रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान दो आएगा ही और पटाखा भी लाएगा शाहरुख ने अपनी इस लास्ट लाइन में अपनी ही साल 2023 में आई फ़िल्म पठान का डायलॉग दोहराया.
जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ के लिए लिए इतने पैसे
शाहरुख के इस वायरल विडियूं को लोग खूब पसंद कर रहे हैं खैर आइफा अवार्ड में इस बार शाहरुख को जवान के लिए रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया बेस्ट फ़िल्म के लिए ऐनिमल को और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड ट्वेल्व्थ फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा को दिया गया वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.