इंडिया में शक्तिमान को पहला ऑफिशियल सुपर हीरो माना जाता है इंडिया का सुपर हीरो, मुकेश खन्ना के रचे और गढ़े इस किरदार की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है 1997 में ये शो टीवी पर पहली बार आया और 8 साल तक चलता रहा बच्चे बूढ़े सभी इस शो को पसंद करते थे अब मुकेश ने शक्तिमान के दूसरे सीज़न का हिंट दिया है दरअसल मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शक्तिमान के कॉस्टयूम में अपनी एक तस्वीर शेयर की कैप्शन लिखा अब समय आ गया है कि वो लौट आए.
कंगुवा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 3
हमारा पहला सुपर टीचर सूपर हीरो अँधेरा और बुराइ से हमारी आज की जेनरेशन को बचाने अब समय आ गया है कि वह लौट आए भीष्म में इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर जो टीज़र शेयर किया गया उसमें मुकेश खन्ना देशभक्ति से जुड़ा गाना गाते दिख रहे हैं मुकेश इस क्लिप में खुद गाना भी गा रहे हैं हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि क्या ये सच में शक्तिमान का दूसरा सीज़न होगा या ये विडिओ बस किसी कैंपेन का हिस्सा है इस वायरल विडियो को देखकर लोग दो तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.
सिंघम अगेन के बाद बॉक्स ऑफिस हिला देंगी ये 4 फिल्में
एक वो जो शक्तिमान का दूसरा सीज़न देखना चाहते हैं और एक वो जिन्हें लगता है कि मुकेश खन्ना शक्तिमान के किरदार को छोड़कर आगे ही नहीं बढ़ पा रहे हैं एक ने लिखा मैंने कई बार सिर्फ शक्तिमान देखने के लिए अपना स्कूल मिस किया है एक ने लिखा शक्तिमान देखकर मैंने अपना बचपन बिताया है इससे बहुत सी यादें जुड़ी हैं यूज़र ने लिखा इंतज़ार रहेगा सर हमारा पहला सुपर हीरो हमारा शक्तिमान, लोगों ने मुकेश खन्ना को खरी खोटी भी सुनाई.
किसी ने कहा प्लीज़ मुकेश सर हमारे बचपन के सुपर हीरो को बर्बाद मत कीजिये तो कोई लिखता है मुकेश जी और गोविंदा अभी तक 90 के दशक के लूप में अटके हुए हैं एक ने लिखा शक्तिमान से आपको ऑब्सेशन कभी खत्म नहीं होगा सॉरी शक्तिमान, खैर मुकेश ने कुछ साल पहले शक्तिमान फ़िल्म भी अनाउंस की थी सोनी पिक्चर्स ने उसका एक अनाउंसमेंट टीज़र भी शेयर किया था मगर तब से अब तक सारा मामला ठंडा है.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन
ना तो फिल्म पर कोई अपडेट है ना ही इसके प्रोडक्शन पर, बीच में खबर आई की शक्तिमान का रोल रणवीर सिंह निभा सकते हैं मगर मुकेश ने बहुत सारी वजहें देते हुए कहा कि वो इस फ़िल्म में रणवीर को नहीं रखेंगे मुकेश का कहना था कि ये बहुत बड़ी फ़िल्म है बड़े बजट पर बनने वाली है इसलिए टाइम लग रहा है उन्होंने ये भी कहा था कि मुकेश खन्ना के बिना शक्तिमान नहीं बनेगी फ़िल्म को डायरेक्ट करने के लिए बासिल जोसेफ का नाम भी सामने आया था.
जिन्होंने मिन्नल मुरली नाम की मलयालम सुपर हीरो फ़िल्म डायरेक्ट की थी मगर उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं आया लोग इस बात से भी खफा है कि मुकेश ने शक्तिमान मूवी अनाउंस करके उस पर काम ही नहीं किया वो भी खन्ना की कंपनी भीष्म इन्टरनैशनल सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ मिलकर शक्तिमान फ़िल्म बनाने वाली थी फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 2 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 2