इस दिवाली रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन 200 करोड़ रूपये की क्लब में शामिल हो चुकी है फ़िल्म ने 11 दिनों में ही 211 करोड़ रूपये की कमाई कर डाली है सिंघम अगेन का जब ट्रेलर आया था तब सबसे ज्यादा चर्चा दीपिका की हुई थी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था लोगों ने ट्रेलर देखकर ही दीपिका की एक्टिंग को बहुत खराब बताया था उन्हें फ़िल्म की सबसे कमजोर कड़ी भी कहा गया था फ़िल्म की रिलीज के बाद भी लोगों की राय में कुछ खास अंतर नहीं आया.
कंगुवा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Kanguva Total Advance Booking Collection
वहीं अब रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन में दीपिका के किरदार शक्ति शेट्टी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है एक इंटरव्यू में उन्होंने शक्ति शेट्टी के किरदार को इंट्रोड्यूस करने की वजह बताई है ये भी बताया है कि उनके इस कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम वाले किरदार को इंट्रोड्यूस करने में वक्त क्यों लगा न्यूज एटी के शोशा से बात में रोहित शेट्टी ने कहा इस किरदार यानी की लेडी सिंघम के लिए सही स्क्रिप्ट और सही तरह की लॉन्चिंग का इंतजार था.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन
2018 तक मुझे यह भी यकीन नहीं था की कॉप यूनिवर्स होगा भी या नहीं जब सिम्बा ने काम किया तो लोगों ने स्वीकार किया कि हम दूसरे किरदारों को ला सकते हैं और एक यूनिवर्स बना सकते हैं तभी हमने सूर्यवंशी बनाई और इस फ़िल्म के दौरान ही हमने एक ऐसी फ़िल्म बनाने के बारे में सोचा जिसमें एक लेडी कॉप हो रोहित शेट्टी ने कहा कि सूर्यवंशी 2019 में रिलीज होनी थी लेकिन के कारण सब कुछ डिले हो गया.
नहीं तो शक्ति शेट्टी का किरदार बहुत पहले आ जाता इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने ये भी बताया की वो सिंघम पर एक अलग फ़िल्म भी बनाएंगे इसका मतलब है की शक्ति शेट्टी के किरदार पर एक पूरी फ़िल्म बनी हालांकि रोहित शेट्टी ने कहा कि अभी इसमें समय है रोहित शेट्टी ने बताया हमें अभी भी इसे लिखना है हमारे दिमाग में कॉन्सेप्ट है लेकिन हम नहीं जानते कि हम इसे एक कहाँ तक ले जा सकते हैं.
कंगुवा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 3
इसके लिए अभी भी समय मुझे पता है कि किरदार कैसा होगा और उसकी बेसिक कहानी क्या होगी लेकिन मैं अभी तक इन डाइरेक्टर या राइटर के तौर पर उसकी पूरी यात्रा नहीं जानता लेकिन लेडी सिंघम पर एक महिला प्रधान कॉप फिल्म जरूर बनेगी नहीं तो हम उसे इंट्रोड्यूस ही नहीं करते यही कारण है कि हमने सिंघम अगेन में उस किरदार और उसके नाम पर जोर गया.
बता दें कि शक्ति शेट्टी के आने से पहले इस साल की शुरुआत में रोहित ने ऐमज़ॉन प्राइम पर आई सिरीज़ में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को तारा शेट्टी के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा विवेक ओबेरॉय शरद केल्कर ईशा तलवार श्वेता तिवारी और मुकेश ऋषि जैसे ऐक्टर्स ने भी काम किया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 13